PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में बीते दिन राज्य के फिरोजपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन किसानों के प्रदर्शन के कारण एक फ्लाई ओवर पर करीब 20 मिनट तक उनका काफिला अटका रहा। ऐसे में एसपीजी ने पीएम मोदी का दौरा रद्द करते हुए पंजाब रैली को भी कैंसिल कर दिया। मामले को लेकर जहां भाजपा, कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आई तो वहीं हाल ही में राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर इसपर सवाल किया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट में पूछा कि यह पीएम की सुरक्षा में चूक थी या फिर किसानों का आक्रोश था? प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किया गया राकेश टिकैत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उनहोंने लिखा, “भाजपा द्वारा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक करने के कारण रैली रद्द करने की बात कही जा रही है।”

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री खाली कुर्सियों की बात कहकर प्रधानमंत्री के वापस लौटने का दावा कर रहे हैं। अब इस बात की जांच जरूरी है कि वापसी सुरक्षा में चूक है या फिर किसानों का आक्रोश।” राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

रामअवतार मीणा नाम के यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी आपका गृहराज्य मंत्री अजय टेनी किसानों को गाड़ियों से कुचलवाकर मरवा दे तो ठीक है, लेकिन किसान अपना विरोध भी दर्ज करवा दें तो आपकी सुरक्षा को खतरा हो जाता है। ऐसा कैसे चलेगा प्रधानमंत्री जी।” एक यूजर ने भाकियू नेता के ट्वीट के जवाब में लिखा, “कोई अपना ही धोखा कर रहा है टिकैत जी।”

जैस्मिन नाम की यूजर ने किसान नेता के ट्वीट के जवाब में लिखा, “ये भी तो हो सकता है कि कुर्सियों पर बैठने वालों को ही सड़क पर बैठाकर तमाशा रचा हो। पंजाब के नाम पर राजनीति हो रही है। सबसे हाथ जोड़कर नमन है कि पंजाब को बर्बाद करना बंद करें।” जीके सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “कुर्सियां खाली हों या भरी, रास्ता क्यों रोका गया। पंजाब सरकार सुरक्षित रैली स्थल तक पहुंचाने में क्यों असफल रही?”