बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनटी बी-टाउन के मंजे हुए एक्टर्स में होती है, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए करीब 15 साल हो चुके हैं और आज उनके पास नाम, दौलत सब कुछ है। मगर एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी और इसके लिए वो रोज साइकिल पर कई किलोमीटर का सफर तय करते थे। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहे हैं।

राजकुमार का जन्म 31 अगस्त, 1984 में दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुआ था और उनके पिता रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते हैं। उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं। राजकुमार ने खुद अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी। एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। मगर उनके टीचर ने उनकी मदद की और स्कूल फीस भर दी। दो सालों तक ऐसे चलता रहा।

राजकुमार ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद क्षितिज थिएटर ग्रुप और श्री राम सेंटर के साथ एक साथ ड्रामा करना शुरू किया था। वो थिएटर करने के लिए साइकिल पर गुरुग्राम से दिल्ली के मंडी हाउस जाया करते थे। राज कुमार ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अपने काम के प्रति लगाव को लेकर कहा था, “मैं अपने काम को पसंद करता हूं, मैं इसलिए रोज अपना समय सेट पर काटना चाहता हूं। मैं तरह तरह के रोल करना चाहता हूं और दिल से करना चाहता हूं, क्योंकि फिल्म चलेगी या नहीं ये हमारे हाथ में नहीं हैं। लेकिन मेहनत हमारे हाथ में है. पंद्रह साल पहले भी यही सोच थी और आज भी यह सोच है। जब तक फिल्म की शूटिंग चलती है, तब तक इसके बारे में सोचता हूं। एक खास बात यह है कि मैं जानता हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो सबके साथ नहीं होता। जिस तरह मेरी किस्मत चमकी, वैसी हर किसी की नहीं चमकती। गुड़गांव में बैठकर फिल्म एक्टर बनने का सपना देखना, और आज यहां पहुंचना यही मेरे करियर की सबसे खास बात है।”

यह भी पढ़ें: ‘तू लंबू नू गाड़ी देदी?’, अमिताभ बच्चन को 4.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस देने पर डायरेक्टर की मां ने जड़ा था थप्पड़

जब वो एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी। कम पैसों के साथ महानगरी पहुंचे राजकुमार राव पेट भरने के लिए बिस्कुट से काम चलाते थे। हालांकि उनके मन में लगन थी और वो मेहनत करने से पीछे नहीं हटते थे। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से उन्होंने एक्टिंग सीखी और काम की तलाश में लग गए।

Bigg Boss 19 LIVE Updates

राज कुमार राव को पहला रोल साल 2010 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रन’ में मिला था। उनका रोल छोटा था, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए काफी था। इसके बाद उन्हें मिला ‘लव सेक्स और धोखा’ में काम करने का मौका और उनकी एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इनके बाद उन्हें अनुराग बासु ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ ऑफर की। फिर उन्हें ‘रागिनी एमएमएस 2′ और काय पो छे’ जैसी फिल्में मिली और आज वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तू लंबू नू गाड़ी देदी?’, अमिताभ बच्चन को 4.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस देने पर डायरेक्टर की मां ने जड़ा था थप्पड़

उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए केवल 11,000 रुपये मिले थे, लेकिन आज उनकी कुल संपत्ति करोड़ों रुपये में है। राजकुमार की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में और डिजिटल प्रोजेक्ट हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक वो हर प्रोजेक्ट के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए 6 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा, वह बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों से भी 1 से 2 करोड़ रुपये कमाते हैं।

राजकुमार राव का मुंबई के जुहू में 44 करोड़ रुपये का एक आलीशान ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। समुद्र के किनारे बने इस घर में वो और पत्नी पत्रलेखा रहते हैं और जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान भी आने वाला है।