कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनकी नजर में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का एक ट्वीट आ गया। पोस्ट में मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी। जिसे देख कर रागिनी नायक गुस्सा हो गईं और फिर उन्होंने भी बीजेपी नेता को पलट कर जवाब दिया।
मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘पप्पू’ कब वैक्सीन लगवाएगा? या ‘भटकाना, भ्रमाना, भय, भ्रम का भौकाल’ ही है पप्पू की प्रतिरोधक क्षमता? #LargestVaccinationDrive‘। केंद्रीय मंत्री के इन शब्दों पर रागिनी नायक का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल सांसद राहुल गांधी ने वैक्सीन के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि काम की बात सिर्फ एक – वैक्सीन की कमी खत्म करो। बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं। इसी पर मुख्तार अब्बासस नकवी का पोस्ट सामने आया था।
भड़कते हुए रागिनी नायक बोलीं- ‘गप्पू’ को खुश करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे अंधभक्त। ‘बक-वी’ साहब, कोरोना होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीन नहीं लगवायी जा सकती। दीया, ताली, थाली, घंटी, मोबाइल लाइट से ले कर गोबर लेप, भाभी जी के पापड़, Dark Chocolate और Coronil तक भ्रम फैलाने का बीड़ा संघी/भाजपाइयों ने ही उठाया है!’
रागिनी नायक के जवाब के बाद ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। राजेश कुमार नाम के यूजर ने केंद्रीय मंत्री की भाषा पर आपत्ति जाहिर की और कहा- ‘बेशर्मी की भी हद होती है, मुख़्तार अब्बास साहेब आप एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और आपकी ये भाषा आपको शोभा नहीं देती है।’
दीक्षा नाम की महिला ने कहा- ‘अपने दिमाग पर जोर डालिए। एक किताब में लिख सकते हैं- चाहे तो वैक्सीन covid आने के बाद.. तीन महीनों तक नहीं दिया जा सकता.. कृपया इसे बोल्ड लेटर्स में लिख लें।’
गप्पू’ को खुश करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे अँधभक्त
‘बक-वी’ साहब, कोरोना होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीन नहीं लगवायी जा सकती
दिया,ताली,थाली,घंटी,मोबाइल लाइट से ले कर
गोबर लेप,भाभी जी के पापड़,Dark Chocolate और Coronil तक
भ्रम फैलाने का बीड़ा संघी/भाजपाइयों ने ही उठाया है https://t.co/2byKIGqR5b
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 27, 2021
राजू नाम के यूजर बोले- ‘आदरणीय बहन जी, इन अंध भक्तों की कहानी मत सुनाया करो। प्रदीप नाम के शख्स ने कहा- अच्छा है वैक्सीन उम्र के हिसाब से लग रही है, अक्ल के हिसाब से लगती तो, लास्ट डोज किसका होता?
द्वारिका नाथ सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘अंधभक्त अच्छे हैं, पार्टी की भक्ति में डूबे रहते हैं, मोदी जी नहीं होंगे फिर भी पार्टी की भक्ति करेंगे, क्योंकि ये राष्ट्रभक्ति सिखाती है।’