कोरोना महामारी के बीच राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है। हालांकि, कई जगह वैक्सीन की कमी भी देखने को मिल रही है, जिसे लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। वहीं, आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन पर सुझाव दिये। राघव चड्ढा के इस सुझाव पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी मंशा को नकारात्मक बताया। एमपी के मंत्री की इस बात से आप नेता भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री से टीके को लेकर डिबेट में सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए हुए विश्वास सारंग ने कहा, “ये बात सत्य नहीं है कि टीका नहीं लग रहा है। हम बड़ी आबादी वाले देश हैं, ऐसे में जिस तरीके से वैक्सीनेशन को प्लान किया गया है वो अच्छा चल रहा है। लेकिन केवल हमें बैठकर केंद्र सरकार की बुराई ही करनी है तो उसपर किसी को रोका नहीं जा सकता है।”
विश्वास सारंग ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “चाहे दिल्ली की सरकार हो या विपक्ष की अन्य सरकारें, जो आज छाती पीट रही हैं। उनसे पूछना चाहिए कि पहले के चरणों में उनका टर्नओवर क्या रहा है। हम राज्य सरकार की जिम्मेदारी का निर्वहन न करें, सारी चीजें केंद्र सरकार पर ही डाल दें और बड़े-बड़े सुझाव दे दें। सकारात्मक सुझाव दे दें, लेकिन मंशा नकारात्म रहे।”
हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि अगर हम राज्य सरकार की कुर्सी पर बैठे हैं तो जनता की जान बचाएं, हर चीज़ का ठीकरा केंद्र पर न फोड़ें: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang
सुनिए, इसके जवाब में AAP प्रवक्ता @raghav_chadha क्या बोले। #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/hQ3AxBanBJ— AajTak (@aajtak) May 23, 2021
विश्वास सारंग ने राघव चड्ढा की मंशा पर तंज कसते हुए कहा, “कह तो रहे हैं कि सकारात्मक सुझाव दे रहे हैं, लेकिन आपकी मंशा तो पूरी नकारात्मक है। जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करा देता है, उस मुख्मंत्री की कितनी सकारात्मकता होगी, वह हम भी जानते हैं और पूरा देश जानता है। हम अगर राज्य की सरकार में बैठे हैं तो केवल गाड़ी में घूमने या बंगले में रहने के लिए नहीं हैं। हर बात का इल्म होना चाहिए।”
विश्वास सारंग का जवाब देते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, “मुझे लगा था कि आज प्रवक्ता न होकर एक जिम्मेदार व्यक्ति, एक मंत्री आज मौजूद हैं तो कुछ सकारात्मक बात होगी। लेकिन ये तो झूठ की पुलिया बनाने में ही लगे हुए हैं। ये प्रोपेगैंडा की सरकार इतना झूठ बोलती है, आज यह हमें कह रहे हैं कि हमारी मंशा ठीक नहीं है। जिस मां का 25 साल का बेटा मर गया, क्योंकि आपने उसकी वैक्सीन दूसरे देशों को दे दी। उसे जाकर कहो कि तुम्हारी मंशा अच्छी नहीं है।”
राघव चड्ढा ने विश्वास सारंग के बयान पर जवाब देते हुए आगे कहा, “थोड़ी तो संवेदनशीलता दिखाइये। वैक्सीन को लेकर आप कह रहे हैं कि हमारे पेट में दर्द हो रहा है। हमारे पास तो वैक्सीन ही नहीं है। जो लोग मर रहे हैं सड़कों पर, उन्हें जाकर बोलिए कि उनके पेट में दर्द हो रहा है या नहीं।” राघव चड्ढा ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा कि जिस नेता की फोटो वैक्सीन सर्टिफिकेट पर लगती है, उसकी तस्वीर डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगनी चाहिए।