22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अब राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के रुख को साफ किया। जिस पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने तीखा तंज कसा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम का जिक्र किया, साथ ही कहा कि जो लोग मांग का सिंदूर मिटाने के लिए निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम किया गया है।

इसी जनसभा में पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब मोदी के शरीर में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी के इस बयान पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

देवरानी-जेठानी का प्यार देखना है? OTT पर आज ही फ्री में देखें ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ | Bhojpuri Adda

नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी के स्टेटमेंट को अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है,

एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत आप क्या जानें साहेब..!

यह पहला मौका नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार पर हमला किया है। वो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं।

नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में ट्वीट करके बताया कि उनके खिलाफ एक ही जिले से 400 शिकायतें दर्ज हुई हैं। नेहा ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा,

मेरे ख़िलाफ़ 400 से ज़्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

कौन हैं ये 400 लोग?

ये वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था…सुकरात को ज़हर पिलाया था…ब्रूनो को ज़िंदा जलाया था…मीराबाई राठौर को ज़हर दिया था…और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था।

रानी मुखर्जी से पहले पायल खन्ना के पति थे आदित्य चोपड़ा, स्कूल में हुई थी दोस्ती, शादी के 8 साल में ही टूट गया था रिश्ता