Pathan Press Conference Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और महज 5 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। शाहरुख खान और फिल्म की टीम ने फिल्म से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू नहीं किया था, अब पहली बार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सिद्धार्थ आनंद ने प्रेस मीट की और फिल्म को लेकर बात की।

जॉन ने की शाहरुख खान की तारीफ

शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की और भगवान का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तारीफ की, वहीं जॉन ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो खुद को एक्शन हीरो मानते थे लेकिन अब उन्हें पता चला है कि सबसे बड़े एक्शन हीरो शाहरुख खान हैं।

जॉन ने कहा कि शाहरुख एक्टर नहीं इमोशन हैं। वहीं शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम की तारीफ करते हुए कहा कि पठान में सबसे अच्छा किरदार जिसका था और जो फिल्म की सबसे अच्छी चीज थी वो जॉन अब्राहम और उनका किरदार जिम का था।

शाहरुख खान ने कहा- आई एम द बेस्ट

शाहरुख खान ने प्रेस मीट के दौरान खुद को बेस्ट कहा। शाहरुख ने कहा कि वो खुद को बेस्ट कहते हैं लोग इस वजह से उन्हें एरोगेंट कहते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि बेस्ट नहीं मानोगे खुद को तो गुड या बेटर नहीं बनोगे। जब आप चांद तक पहुंचने की कोशिश करोगे तभी 11वें 12वें माले पर पहुंचोगे।

फाइटर में दीपिका हैं फाइटर ऋतिक नहीं- शाहरुख खान

दीपिका पादुकोण ने कहा कि पठान में उनका किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग है और वो खुश हैं कि महिलाओं के लिए इतने अच्छे किरदार लिखे जाने लगे हैं, आगे भी लिखे जाएंगे। शाहरुख खान ने कहा कि दीपिका ने बहुत अच्छा एक्शन किया है और अगली फिल्म जो फाइटर है उसमें फाइटर ऋतिक रोशन नहीं दीपिका पादुकोण हैं।

शाहरुख पहले एक्शन हीरो क्यों नहीं बने- जॉन अब्राहम

जॉन ने कहा कि शाहरुख खान ने इतना अच्छा एक्शन किया है मुझे आश्चर्य है कि वो पहले एक्शन हीरो क्यों नहीं बने।

शाहरुख खान ने ‘पठान 2’ का किया ऐलान

सिद्धार्थ आनंद से जब प्रेस मीट के दौरान पूछा गया कि पठान के बाद वो क्या बनाएंगे? तो सिद्धार्थ ने कहा कि पठान के बाद अब पठान 2 बनेगी, क्यों शाहरुख? इस पर शाहरुख ने कहा कि हां जरूर और इस बार बाल कमर तक लंबे करूंगा और सीक्वल करने के लिए खुद को सम्मानित महसूस करूंगा।

जब शाहरुख खान को सुनाई गई ‘पठान’ की कहानी

शाहरुख खान ने कहा कि आदि चोपड़ा उनके साथ बहुत पहले एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे पर डीडीएलजे बन गई, फिर दिल तो पागल है बनाई, और अब जब पठान की कहानी सुनाई तो मैंने अपनी मैनेजर पूजा से कहा कि ये झूठ बोल रहा है। लेकिन 27-28 साल बाद उसने अपना वादा पूरा किया और आज मराठा मंदिर में पठान और डीडीएलजे दोनों लगी है।

शाहरुख ने कहा दीपिका, मैं और जॉन- अमर अकबर एंथनी हैं

शाहरुख ने कहा कि सिनेमा को सिनेमा की तरह लीजिए, मनोरंजन की तरह लीजिए। दीपिका अमर (हिंदू) है, मैं अकबर (मुस्लिम) हूं और जॉन एंथनी (क्रिश्चियन) है। हम सब एक हैं।