प्रभास और ऋतिक रोशन को लेकर विवाद तब हुआ था जब एस एस राजामौली ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा था कि ऋतिक रोशन प्रभास के आगे कुछ भी नहीं हैं। हालांकि बाद में राजामौली को इस बयान का अफसोस हुआ और उन्होंने माफी मांग ली थी, लेकिन ऋतिक के फैन इस बात को नहीं भुला सके। अब खबर आई है कि ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रभास एक साथ नजर आएंगे। सिद्धार्थ लंबे समय से इस फिल्म के लिए प्रभास से बात कर रहे थे अब ऋतिक भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए हैं।
शाहरुख खान की ‘पठान’ की सफलता ने प्रोडक्शन कंपनी को सिद्धार्थ की एक बड़े बजट की फिल्म को संभालने की क्षमता पर विश्वास दिलाया है। अब प्रभास और ऋतिक रोशन की यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म हो सकती है।
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं इस फिल्म को पूरी करने के बाद सिद्धार्थ इस नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग और ऐलान 2024 में हो सकता है।
प्रभास, सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन का साथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकता है। हालांकि ऋतिक के फैन इस खबर के बाहर आते ही प्रभास को ट्रोल करने लगे।
सिद्धार्थ आनंद की पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। पहले दिन 55 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने 5 दिन में 271 करोड़ की कमाई कर ली।