जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की घटना से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। इस घटना में 26 सैलानियों की जान चली गई। इस पर देश और दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई आतंकियों की इस कायरता की निंदा कर रहा है। वहीं, मोदी सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सिंधू समझौता से वीजा रद्द करने तक कई अहम फैसले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लिया है। साथ ही पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत से चले जाने का भी आदेश जारी किया गया है। वहीं, लोग इस हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर जनसत्ता.कॉम से बात की है और कहा कि आरोपियों को पकड़कर जनता के बीच छोड़ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से सारे रिश्ते नाते खत्म करने की बात भी कही है।
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘ये घटना बहुत ही शॉकिंग है और जहां पर बॉर्डर है वहां ऐसा हाल है। बल्कि बॉर्डर पर तो लोगों को और भी सेफ फील करना चाहिए क्योंकि वहां पर हाई सिक्योरिटी के इंतजाम होते हैं। अगर वहीं पर ऐसा हो तो देश में इंसान कहीं भी निकलने के लिए डरेगा। कल से जो तस्वीरें आ रही हैं सामने, कल तो पूरा दिन ही बहुत डिस्टर्ब रहा। इसलिए, इमेजिन ही नहीं कर सकते हैं, जो लोग घर से निकले होंगे घूमने के लिए उन्हें क्या पता कि जिंदगी उनकी बदल जाएगी इसके बाद और मैं तो ये कहना चाहूंगी कि हमारे देश में जो सरकार है वो इन सब चीजों पर कड़ी से कड़ी सजा जरूर दे या फिर ऐसा फील कराए कि हम सब सेफ हैं। ऐसा तो नहीं हो सकता ना कि कोई बॉर्डर क्रॉस करके ऐसे कैसे आ सकता है। बिना प्री-प्लानिंग के तो नहीं हुआ होगा ना। टारगेट भी नॉर्मल लोगों को किया गया है।’
धर्म पूछकर मारे जाने पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी
रानी चटर्जी आगे धर्म पूछकर मारने पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘हिंदू-मुस्लिम तो वैसे भी हमारे देश में चल ही रहा है। मुझे लगता है कि इन चार-पांच सालों में हिंदू-मुस्लिम का ये जो झगड़ा है बहुत ज्यादा सुनने को मिल रहा है। कहीं ना कहीं मौका भी देते हैं लोगों के खिलाफ बोलने का। हिंदुस्तान में भले ही लोग ना कर रहे हों लेकिन जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उस वजह से जो हिंदुस्तान के मुसलमान हैं, उनको भी झेलना पड़ता है। मेरा मानना है कि जो आतंकवादी होता है ना उनका कोई धर्म नहीं होता है। किसी भी धर्म में नहीं कहा गया है कि जाकर लोगों का खून करो।’
पहलगाम हमले पर रानी ने कंगना को किया सपोर्ट
वहीं, रानी चटर्जी धर्म वाले मामले पर कंगना रनौत के उस बयान का सपोर्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकियों का भी धर्म है और पीड़ितो का भी। इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने इसी बातचीत में कहा, ‘सही कहा कंगना ने। अगर सिर्फ उनका मारना ही मकसद होता तो वो किसी को भी मारते। उन लोगों का मकसद ही था कि झगड़ा फैलाया जाए यहां पर। जातिवाद करवाया जाए यहां पर। ये टारगेट है। टारगेट जातिवाद करवाना ही है। लेकिन, सीधा कौम पर ब्लेम देना ये गलत है। क्योंकि यहां मैं अच्छे मुसलमान लोगों को भी देखती हूं वहां पर मैं इन आतंकियों को भी देख रही हूं और कानून को ये सोचकर सजा देनी चाहिए कि आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है और कुछ नहीं होता है।’
पाकिस्तान के प्रति मोदी सरकार के सख्त रुख पर बोलीं रानी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और इसे लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा, ‘उन्होंने एकदम सही किया है। मुझे लगता है कि उस देश से सारे रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए। आना जाना सबका बंद करा देना चाहिए।’ रानी ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने की बात पर भी सहमति जताई और कहा, ‘बिल्कुल सहमत हूं मैं। ऐसा कभी सुनने के लिए नहीं मिला कि हिंदुस्तान से कोई वहां गया और वहां जाकर मासूमों की जान ली। ऐसा सुनने को कभी नहीं मिला। अक्सर हम यही सुनते हैं कि वहां से लोग आए और यहां के लोगों को मार कर चले गए तो जब ऐसा देश है वो तो ऐसे देश को जरूर वहां से कोई भी लेन देने हो कुछ भी हो उसके साथ रिश्ता ही नहीं होना चाहिए। मैं सरकार के फैसले से बिल्कुल सहमत हूं। मैं तो चाहती हूं कि और कड़ी से कड़ी पाबंदियां लगा देनी चाहिए। वहां की ट्रेनों को बंद कर दिया जाए, फ्लाइट तक को बंद कर दो। कोई ताल्लुक ही नहीं रखना चाहिए ताकि वहां से कोई आ ही ना पाए।’
पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर देना चाहिए- रानी चटर्जी
पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बात पर रानी चटर्जी कहती हैं, ‘मेरा मानना है कि जब देश की बात आए तो कलाकार-वलाकार सब गया भाड़ में। मेरे देश में जब ऐसी चीजें हो रही हों तो मैं तो कभी नहीं काम करना चाहूंगी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ। जब ताल्लुक खत्म करना है तो हर तरह का ताल्लुक खत्म कर देना चाहिए। फिर चाहे वो फिल्मी हो या फिर कोई भी। अगर पब्लिक कश्मीर जाकर खुद को सेफ ही फील नहीं कर रही, कश्मीरियों का भी क्या ही कसूर है? उनका क्या हाल हो रखा है वो ही जानते हैं। वो तो बेचारे परेशान हो चुके होंगे। कैसी जिंदगी जी रहे होंगे वहां?’ आतंकियों को स्थानीय सपोर्ट मिलने पर रानी ने कहा, ‘बिना सपोर्ट के तो कोई चीज हुई नहीं होगी कि बिंदास आए और ओपन ग्राउंड में फायरिंग शुरू कर दी। अपना भी कोई गद्दार होगा तब जाकर ये हुआ होगा। इसी पर कार्रवाई करना तो जरूरी है ना।’
कश्मीर या पहलगाम जाने पर क्या बोलीं रानी चटर्जी?
इसके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से जब पूछा गया कि वो कभी कश्मीर या पहलगाम गईं और आने वाले दिनों में कभी जाना चाहती हैं? तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं कभी नहीं गई और ना कभी जाना चाहती हूं। मैं कश्मीर सिर्फ इसलिए ही नहीं गई क्योंकि मेरे बहुत सारे कश्मीरी दोस्त हैं, जो वहां के माहौल के बारे में बताते हैं। जैसे इंटरनेट नहीं रहना। इंटरनेट एक-एक हफ्ते तक बंद रहता है। वहां की लाइफ नॉर्मल नहीं है, जैसे हम जी रहे हैं तो कभी भी मुझे कश्मीर जाने का क्रेज नहीं रहा।’
आरोपियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए- रानी चटर्जी
पति के शव के पास बैठी महिला की फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रानी चटर्जी ने कहा, ‘ये हार्ट ब्रेकिंग था। इमेजिन करके ही इंसान की रूह कांप जाए। वो तो बेचारे लोग क्या मतलब हम इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं पता है वो दर्द। जैसे मेरा कोई पसंदीदा और चाहनेवाला हो उसके साथ मैं घूमने के लिए गई हूं और मेरी आंखों के सामने उसको मार दिया जाए तो इसे आप इमेजिन ही नहीं कर सकते हो। अभी मैंने देखा एक बाप-बेटे की डेड बॉडी घर पर आई, लड़का मुझे लगता है 18-19 साल का होगा। सोचों ना उन पर क्या बीत रही होगी। ये दर्द तो कभी नहीं भरेगा, जिनके साथ हुआ है। अगर इस पर एक्शन नहीं लिया गया तो… मैं तो यही कहूंगी कि उन लोगों को पकड़कर पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए। जनता उनका चीर-फाड़ कर देगी। मैं बता रही हूं उनका चीर-फाड़ करने में सबसे पहले मुसलमान ही आगे आएंगे क्योंकि जो ठेस पहुंच रही है इसका सबको सामना करना पड़ रहा है ना। ये जानबूझकर किया गया है और शायद मोदी सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए किया गया है।’
पहलगाम आतंकी हमले पर फिल्म करना चाहेंगी रानी चटर्जी
अंत में रानी चटर्जी ने इस घटना पर फिल्म या वेब सीरीज बनने पर कहा, ‘अगर ऐसा होता तो मुझे उसका हिस्सा बनकर बहुत खुशी होगी और मैं जरूर इस घटना पर बनने वाली फिल्म या सीरीज का हिस्सा बनना चाहूंगी।’ बहरहाल, आपको बता दें कि रानी चटर्जी मुस्लिम एक्ट्रेस हैं। उनका असली नाम सबीहा शेख है और उन्होंने पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के सेट पर अपना नाम बदल लिया था, जिसके बाद वो रानी चटर्जी के नाम से ही जानी जाती हैं।
‘हम उनके साथ हैं…’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पाकिस्तानी एक्टर, उठी फिल्म को बैन करने की मांग