कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर लगातार मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। वो लगातार इस मसले को लेकर सवाल कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि सरकार ने अभी तक पहलगाम हमले को लेकर कुछ भी नहीं किया है। नेहा ने पहलगाम हमले को सरकार का प्रोपेगेंडा भी बताया दिया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। ऐसे में अब इस मामले को लेकर नेहा सिंह राठौर चुप नहीं हुईं बल्कि उन्होंने एक बार फिर से अपना वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। साथ ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान संग उनकी फोटो शेयर कर तंज कसा है।
दरअसल, एफआईआर के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से सवाल किए हैं, ‘पहलगाम हमले में सरकार ने अभी तक किया क्या है मेरे ऊपर एफआईआर? सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? अरे दम है तो जाकर आतंकवादियों के सिर लेकर आइए। अपनी नाकामी ठिकरा मेरे सिर पर मड़ने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है। वैसे ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है और सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है। इसलिए ही वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं। असली सवाल है ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में अभी तक आपने किया क्या है? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आए आप?’
प्रधानमंत्री भगवान नहीं- नेहा सिंह राठौर
नेहा यहीं नहीं रुकती हैं। वो आगे पीएम से सवाल करती हैं, ‘देश ने आपको पाकिस्तानी जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या? है कोई जवाब? दरअसल, नहीं है। बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो, एफआईआर करवा दो। गालियां दिलवा दो। नौकरी छीन लो। अपमानित कर दो। डरा दो। इसे आप राजनीति कहते हैं। अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है? मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूं क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और गद्दार कह दिया जाए? भाजपा देश नहीं है, प्रधानमंत्री भगवान नहीं हैं। लोकतंत्र में आलोचना तो होगी। सवाल भी पूछे जाएंगे। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता को छोड़कर विपक्ष में बैठ जाइए। सवाल नहीं पूछूंगी मैं।’
यही नहीं, नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर एक और तंज कसा वो है देशभक्त होने का। दरअसल, सिंगर ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी की एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसमें वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, ‘सबसे बड़ा देशभक्त।’ उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने बीते दिन ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार को घेरा था और तमाम सवाल पूछते हुए इस मुद्दे को सरकार का प्रोपेगेंडा बता दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, अगर पहलगाम आतंकी हमले की बात की जाए तो इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। घाटी की इस घटना ने देश का दिल दहला दिया और लोगों में बदले की आग जल रही है। इसके जवाब में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नेता से लेकर अभिनेता तक ने इसकी आलोचना की है।