बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्धीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब नवाजुद्दीन की पत्नी उनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसमें वह गेट पर खड़े बच्चों को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी घर के अंदर खड़े होकर चुपचाप से उनका वीडियो बना रही हैं।

ये वीडियो नवाज की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर लंबे चौड़े कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। वीडियो में नवाज की पत्नी उन्हें कह रही हैं कि उन्होंने एक बच्चे को अपनाने से मना कर दिया है। इसपर वह कह रहे हैं कि ये कोर्ट का मामला है। इस वीडियो के साथ जो कैप्शन आलिया ने लिखा वो है,” ऐसे इंसान को अपने 18 साल देने का मुझे अफसोस है, जिसकी आंखों में मेरी कोई अहमियत नहीं है। सबसे पहले, मैं उनसे 2004 में मिली और हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और जहां वो, मैं और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक कमरे में एक साथ रहा करते थे।तब मुझे विश्वास था कि वो मुझसे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे। उस समय उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे इसलिए मैंने और उनके भाई शमास-उद्दीन ने बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के सब कुछ संभाला।”

उन्होंने आगे लिखा,”फिर हमने साल 2010 में शादी कर ली और 1 साल बाद मैंने एक बच्चे को जन्म दिया। उस वक्त मैंने अपनी मां का दिया हुआ अपने फ्लैट को बेच दिया और यहां तक ​​कि नवाज को उसी पैसे से एक कार (स्कोडा फैबिया) भी गिफ्ट की, ताकि उन्हें बसों में सफर ना करना पड़े। और अब इतने सालों के बाद वह पूरी तरह से बदल गया।”

“ये आदमी कभी महान इंसान नहीं था। उसने हमेशा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड, अपनी एक्स वाइफ का अपमान किया और अब मेरा अपमान कर रहा है और अपने बच्चों को भी निशाना बना रहा है। कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है। जब हर दस्तावेज और सबूतों से साबित होता है कि इस शख्स ने मुझे अपनी पत्नी बताया है। धोखेबाज किसी भी जात का हो सकता है और जिसकी परवरिश अच्छी होगी वो कभी भी धोखा नहीं देगा इसलिए, मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो किसी व्यक्ति के धर्म पर ना जाएं।”

नवाज की पत्नी ने कुछ दि पहले ही उनपर और उनके परिवार पर हिंसा के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि उन्हें एक कमरे में बंद रखा जा रहा था, जहां एक हफ्ते तक उन्हें खाना भी नहीं दिया गया। आलिया आए दिन सोशल मीडिया के जरिए नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर करती हैं।

बता दें कि नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने इससे पहले एक्टर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि, मुझे अपने ही घर में कमरे में बंद रखा जाता है. बात करें नवाजुद्दीन की तो उन्होंने अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.