नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर बॉलीवुड (Bollywood) के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इसी के अलावा एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने उनकी पत्नी आलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
जिसके बाद उनकी पत्नी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। फिर आलिया ने अभिनेता पर इल्जाम लगाए थे। वहीं अब आलिया के वकील ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया है कि एक्टर और उनके परिवार के सदस्य आलिया को घर से निकालने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस से धमकी भी दिलवाई। अब वह उन पर जुल्म ढा रहे हैं। उन्हें सात दिनों से खाने के लिए खाना भी नहीं दिया है।
खाने के लिए नहीं दे रहे खाना
आलिया के वकील ने दावा किया है कि ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की। पहले उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तारी की धमकी दी और अब उन पर जुल्म कर रहे हैं। पिछले सात दिनों से आलिया को खाना नहीं दिया है। यहां तक कि सोने के लिए बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं दिया है। कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है और 24 घंटे बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं।’
आलिया ने शेयर किया था वीडियो
आलिया ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह बच्चों के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा था कि ‘मुझे पिछले 7 दिनों से अपने ही पति के घर में रहने, सोने और हॉल का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया गया है। मेरे बच्चे जो अभी-अभी दुबई से आए हैं, हॉल में दो सोफा सेट जोड़कर मेरे साथ सो रहे हैं।’
आलिया ने किया था तलाक का एलान
बता दें कि नवाजुद्दीन ने आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे से शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं। शादी के साल 2020 में आलिया ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह नवाज से तलाक ले रही हैं।