Naseeruddin Shah Support Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी भारत छोड़ पूरी दुनिया में रिलीज हुई, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद इसका इंडिया में ही हो रहा है। इसकी वजह इस मूवी में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं। दरअसल, पहलगाम में हुए हमले के बाद सभी पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन कर दिया गया और उन्हें काम न देने के लिए भी कहा गया, लेकिन दिलजीत की इस मूवी में वह नजर आईं, जिसे देख कर कोई भड़क गया।
कुछ लोगों ने दिलजीत की आलोचना की और कहा कि अब वह उनके कॉन्सर्ट और सॉन्ग भारत में नहीं होने देंगे। वहीं, कुछ इम्तियाज अली समेत कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हो गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दिलजीत को लेकर एक पोस्ट किया और उन्हें सपोर्ट भी किया। चलिए जानते हैं एक्टर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
दिलजीत के बचाव में उतरे अभिनेता
नसीरुद्दीन शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा काम करने वाला विभाग उस पर हमला करने का मौका तलाश रहा है। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं था, निर्देशक जिम्मेदार था।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन है, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है और उसने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी, क्योंकि उसके दिमाग में जहर नहीं भरा है। ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क खत्म हो जाए। वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता और जो लोग कहेंगे कि “पाकिस्तान जाओ” तो उनका जवाब है “कैलाश जाओ”।
बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने दिलजीत दोसांझ की आलोचना की थी और उन्हें ‘बॉर्डर 2’ बाहर करने पर ख़ुशी भी जाहिर की थी। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।