होली के रंग में हर कोई सराबोर है। कोरोना काल के बाद ये पहली होली है जिसे लोग अच्छे से मना रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के घर पर लोग होली मनाने पहुंचे। मनोज तिवारी ने इस पर कहा कि दो साल तक हमने होली नहीं खेला, अब ये नजारा देखने को मिल रहा है। ये होली का पर्व कई खुशियां लेकर आया है।
मनोज तिवारी ने पीएम को कहा डा. नरेंद्र मोदी: आजतक से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि “ये होली कई मायनों में बेहद खास है। कोविड से उबकर लोग होली मना रहे हैं। धन्यवाद मोदी जी, धन्यवाद डॉक्टर, धन्यवाद है वैज्ञानिकों को। इस पर पूछा गया कि आप किन डॉक्टरों की बात कर रहे हैं। इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि “डॉ. नरेंद्र मोदी जी। देखिए मैं ऐसा कहता हूं तो कि लोगों को अच्छा लगता है।”
“मोदी जी को एक डॉक्टरेट तो देना पड़ेगा”: मनोज तिवारी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी जी ने जो कोविड से लड़ाई लड़ी है, सही समय पर लॉकडाउन करना, लोगों को जागरूक करना। आज के समय में और कोविड काल में अगर सभी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क रहा तो इसके लिए हमें नरेंद्र मोदी जी को एक डॉक्टरेट तो देना पड़ेगा। आज वापस फिर हम होली मना रहे हैं। हमारे घर पर जो कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं, इनके मन में बहुत बातें है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: मनोज तिवारी के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अर्ची श्रीवास्तव ने लिखा कि “आप लोग तो मजे से होली मना रहे हैं और सो कॉल्ड डा. नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद कर रहे हैं लेकिन उनका सोचिए जिनके घर में होली मनाने वाले लोग ही नहीं बचे हैं। आप लोग सिर्फ अपना देखते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “लो भैया अब मनोज तिवारी ने तो प्रधानमंत्री मोदी को डा. नरेंद्र मोदी बना दिया, वाह भैया वाह।
वहीं राहुल गांधी पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि “टेंशन छोड़ों राहुल भैया अब तो सड़क पर आ जाओ, ये टेंशन की शुरुआत है कम से कम होली तो मनाओ”। दिल्ली सीएम पर मनोज तिवारी ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल को क्या बोले, उनको देता हूं बधाई, मगर शराब नीति को वापस ले लो भाई। वरना यही दिल्ली आपको जिताई है और यही दिल्ली आपको डुबाएगी भी।”
मनोज तिवारी ने कहा कि “ए अखिलेश यादव भैया अब बाहर तो निकलो, जब टोटी में रंग बरसे, तो तुम काहे रंग को तरसे।” मनोज तिवारी ने कहा कि “बुरा ना मानो होली है लेकिन मैं अखिलेश यादव और राहुल गांधी से भी निदेवन कर रहा हूं कि वो भी बाहर आएं और होली खेलें।”