पाकिस्‍तानी संसद में इमरान खान के वफादार और गृह मंत्री शेख रशीद ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला बोलते अपने मुल्क की पोल खोल दी है। शेख राशीद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व में तीन बार प्रधानमंत्री रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नेता नवाज शरीफ ने मृत आतंकी अजमल कसाब का ब्योरा भारत को दिया था। कसाब जिसने 2008 में मुंबई में हमले की शुरुआत की थी।

अब शेख रशीद के इस बयान को शेयर करते हुए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर गृह मंत्री के वीडियो का कुछ हिस्सा शेयर करते हुए लिखा, ”पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री अब आधिकारिक रूप से राज्य प्रायोजित आतंकवादी जहन्नुम नशीन अजमल कसाब के बारे में स्वीकार कर रहे हैं।”

केजरीवाल को याद दिलाया पुराना ट्वीट: इसी के साथ कुमार विश्वास पेरोडी नाम के यूजर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। साल 2019 में पुलवामा अटैक के समय अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था।

जिसमें उन्होंने लिखा था,”पाकिस्तान और इमरान खान खुलकर मोदी जी का समर्थन कर रहे हैं। अब यह स्पष्ट है कि मोदी जी ने उनसे कोई गुप्त समझौता किया है। हर कोई पूछ रहा है- क्या मोदी जी की मदद के लिए पाकिस्तान ने चुनाव से ठीक पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हमारे 40 वीर जवानों को मार डाला?” अब इस ट्वीट को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल के लिए लिखा,”हमारे वाले तो मानते ही नहीं।”

इसपर बिजेंद्र तोकस ने लिखा,” दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी अगर इमरान खान दोबारा बीजेपी की सरकार देखना चाहता है तो इसका मतलब ये है की वो ये सब कोंग्रेस के कहने पर कर रहा है। इतना तो देश का एक बच्चा भी समझता है।”

डॉक्टर राजेश सिंह ने लिखा, ”केजू, ये तो सबको पता है कि पाकिस्तान और इमरान किसको सपोर्ट करता है। तुम्हारे जैसे देशद्रोही और नक्सली विचारधारा वाले को तो पहले से ही पाकिस्तानी मीडिया और वहां की सरकार हाथों हाथ उठा रही हैं। हमें तो लगता है तुम्हारे कहने पर ही ये दुष्प्रचार किया जा रहा है।”