कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इन बिगड़ते हालातों पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (KRK) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमाल ने इस मुश्किल घड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए एक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने की भी अपील की है। कमाल खान ने कहा, ‘बेचारे मनमोहन सिंह जी ने अपनी सारी जिंदगी खर्च करके जो देश बनाया था, मोदी जी ने सिर्फ 7 साल में बर्बाद कर दिया। कसम से दिल रोता है ये देखकर।’
इतना ही नहीं कमाल ने भारत में चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने का सुझाव देते हुए एक अन्य ट्वीट किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ऐसे किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं होनी चाहिए जिसके पास न असली डिग्री है और जो न अंग्रेजी बोलना जानता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए जिसके पास फाइनेंस में मास्टर डिग्री न हो और 10 साल का अनुभव न हो।’
कमाल खान के इन ट्वीट्स पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आई है। कुछ यूजर्स ने कमाल के इन सुझावों का समर्थन किया है तो कुछ ने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया।
Nobody should be allowed to contest election if he is not real graduate ( Not Fake Degree ) and doesn’t speak English. Nobody should be eligible to become the PM of the country without having Master degree in finance and minimum 10 years of experience.
— KRK (@kamaalrkhan) May 25, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘इस हिसाब से तो राहुल गांधी भी नामांकन दाखिल नहीं कर सकते।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं। चुनाव जीतने के बाद प्रतिनिधि को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए एक साल की क्लास भी अनिवार्य करनी चाहिए।’
ये कोई पहली बार नहीं है जब कमाल खान ने ऐसा कोई ट्वीट किया है। इससे पहले कमाल ने पीएम मोदी के विदेश दौरे का खर्च भी गिनाया था।
उन्होंने कहा था कि एक आदमी को ऑक्सीजन फ्री में नहीं मिल सकती है, लेकिन पटेल स्टैचू पर 3 हजार करोड़, कुंभ मेले में 15 हजार करोड़, सेंट्रल विस्ता पर 20 हजार करोड़, पीएम एयरक्राफ्ट पर 8 हजार 50 करोड़, बीजेपी दिल्ली ऑफिस पर 700 करोड़, नमस्ते ट्रंप पर 100 करोड़, पीएम की सुरक्षा के लिए 591 करोड़, प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 2 हजार करोड़ खर्च हो सकते हैं।