कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पहली फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करूं’ में उनकी पत्‍नी का किरदार निभा चुकीं एक्‍ट्रेस सिमरन कौर मुंडी (Simran Kaur Mundi) ने अपने बॉयफ्रेंड गुरिक मान से शादी कर ली है। गुरिक मान प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर गुरदास मान (Gurdas Maan) के बेटे हैं। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सिमरन ने गुरीक का होने का फैसला किया और दोनों ने शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में शादी कर ली।

इस खास मौकै पर बॉलीवुड और पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की कई हस्‍तियां शामिल हुईं। जहां कपिल शर्मा अपनी ऑनस्‍क्रीन बीवी की शादी में बराती बनकर पहुंचे वहीं विक्‍की कौशल, सोनाली सहगल, बादशाह, गुरू रंधावा, एमी विर्क, हर्षदीप कौर जैसे कई सितारे भी इस नई नवेली जोड़ी के खुशी के मौके पर उनका साथ निभाते हुए नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, बहुत बहुत मुबारका गुरीक वीरे और सिमरन।

kapil sharma, gurdas maan, Simran Kaur Mundi, gurdas maan son, gurickk mann, gurickk mann married with simran kaur mundi, सिमरन कौर मुंडी, गुरदास मान, गुरीक मान, कपिल शर्मा, bollywood, entertainment
कपिल शर्मा की ऑनस्‍क्रीन बीवी ने रचाई गुरदास मान के बेटे संग शादी

शादी के मौके पर कपिल शर्मा का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल स्टेज पर मीका सिंह और गुरिक मान के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल का कॉमेडी अंदाज काफी निराला है। कपिल गुरीक को छेड़ते हुए कह रहे हैं कि गुरीक इस घड़ी में हम तुम्हारे साथ हैं तुम्हारे पिता ने भी शादी की और तुम भी कर रहे हो परेशान मत हो। कपिल की बातें सुनकर गुरीक जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

बता दें कि सिमरन कौर मुंडी ने साल 2008 में मिस फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद सिमरन शाहरुख खान के शो ‘जोर का झटका’ बॉलीवुड फिल्म ‘कुकु माथुर की झंड हो गई’ और पंजाबी फिल्म ‘बेस्ट ऑफ लक में भी नजर आईं थीं। वहीं अगर गुरिक की बात करें तो वो निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं। गुरिक अपने पिता गुरदास मान की एलबम ‘पंजाब’ का निर्देशन कर चुके हैं।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट पढ़ें।