बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन अपने विचार खुलकर प्लैटफॉर्म पर रखने वाले केआरके ने ट्विटर पर एक और पोस्ट किया है। अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कमाल आर खान कहते हैं कि मोदी जी फिर देश को गुमराह कर रहे हैं।
कोरोना को लेकर बोलते हुए कमाल आर खान ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना की दूसरी लहर के वक्त जो कर रहे थे दोबारा वही कर रहे हैं। केआरके ने अपने पोस्ट में कहा- ‘जैसे कोरोना की दूसरी वेव के दौरान किया गया था वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी फिर से देश को गुमराह कर रहे हैं। अब मोदी जी कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी, अगर लोग विशेष ध्यान रखेंगे तो! अरे यूके नहीं रोक पाया तीसरी वेव तो मोदी जी कैसे रोकेंगे?’
कमाल आर खान के पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। भावेश कुमार नाम के एक यूजर ने कहा- ‘इतनी वैक्सीनेशन तो यूएस ने भी नहीं की फिर भी भारत ने ये कर दिखाया ना? यूके क्या है फिर?’
PM #Modi ji is again misleading the people like he did before second wave of Corona. Now he is saying that 3rd #Corona wave won’t come if people will be careful. If #UK is not able to stop 3rd wave then how will Modi Ji stop?
— KRK (@kamaalrkhan) July 13, 2021
पंकज ठाकुर नाम के यूजर बोले- ‘जीरो और इंफिनिटी भारत की खोज है। मतलब जरूरी नहीं कि जो इंग्लैंड न कर पाए वो इंडिया भी न कर पाए। क्रिकेट का वर्ल्डकप इंडिया ने पहले दो बार जीत लिया था! इंग्लैंड अभी अभी जीता है।’
अहमद नाम के यूजर ने इस यूजर को जवाब देते हुए कहा- भाई मेरे, वो पॉपुलेशन और इकॉनमी की बात कर रहे हैं तुम क्रिकेट कहां से ले आए? एक ने कहा- मुझे लगता है कि कोरोना की थर्ड वेव अगस्त में आएगी।
सत्यम नाम के शख्स ने कहा- हर एक वेव प्लान का हिस्सा है, गवर्नमेंट लोगों को बेवकूफ बना रही है। अगर ये नेचुरल होता तो इसकी कोई तारीख नहीं होती, टाइम नहीं होता। हवा में ये हर सेकेंड में फैल रहा होता। जब जब हम सांस लेते तब तब हमारे अंदर जाता। लेकिन जनता समझ ही नहीं रही है। पॉपुलेशन को कम करने के लिए दुनिया भर में ये गेम खेला जा रहा है।