उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। यूपी चुनाव को लेकर यह भी माना जा रहा है कि इसके परिणाम ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज पीएम नरेंद्र मोदी होने वाला है।

कमाल राशिद खान अपने इस ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ट्वीट में उन्होंने टीएमसी, एसपी, आरजेडी और एनसीपी का भी जिक्र किया। एक्टर ने भविष्यवाणी करते हुए लिखा, “यहां केवल दो ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस हैं और इनमें से एक को ही भारत पर राज करना है। टीएमसी, एनसीपी, एसपी, शिवसेना और आरजेडी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों को 2024 चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करना होगा।”

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “2024 का लोकसभा चुनाव केवल मोदी वर्सेज राहुल गांधी होने वाला है।” कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “उदास करने वाला सच यह है कि लोग नरेंद्र मोदी को बदलना चाहते हैं, लेकिन वह राहुल गांधी की जगह नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री पद के लिए चुनेंगे। राहुल गांधी उनके सामने कोई बड़े प्रतियोगी नहीं हैं।”

जय नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “अगर योगी ने जीत हासिल कर ली तो भाजपा लंबे समय तक भारत पर राज करने वाली है।” विक्रांत नाम के यूजर ने ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “सर आप भी अपनी पार्टी बना दो। कसम से 2024 में आप ही प्रधानमंत्री बनोगे।”

हिमांशु यादव नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आपको नहीं लगता कि एसपी, टीएमसी और आरजेडी साथ आ गए तो वह खुद की ही सरकार बना सकते हैं।” बता दें कि लोकसभा चुनाव के अलावा कमाल राशिद खान ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी ट्वीट किया। एक ट्वीट में उन्होंने ‘आप’ को लेकर भविष्यवाणी की और लिखा, “आप’ पार्टी यूपी के आगामी चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली।”