Jaylalitha Biopic: ‘मणिकर्णिका’ के हिट होने के बाद कंगना रनौत एक और बायोपिक के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें आईं कि तमिलनाडु की सीएम रह चुकीं जयललिता की बायोपिक बनेगी जिसमें कंगना रनौत उनका किरदार निभाती नजर आएंगी। इस खबर के बाद तमिलनाडु के कुछ लोगों को ये बात पची नहीं। वह नहीं चाहते कि कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का किरदार निभाएं। ऐसे में साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कंगना के इस रोल को निभाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।

श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- ‘आइरन लेडी ने पूरे तमिलनाडु को अपनी एक उंगली से व्यवस्थित किया था। कोई भी उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता। मैं किसी भी इंसान को थलाइवी के रोल को करते नहीं देख सकती। वह सिर्फ एक हैं। लेकिन इस युग में बायोपिक बनना बहुत जरूरी है। ताकि आनेवाली जनरेशन उन्हें याद रखें उनके किस्सों को सुन सकें। हमारे साउथ इंडिया की कोई भी लेडी इस रोल को करे तो बहुत बढ़िया होगा…लेकिन कंगना रनौत नहीं।’

बता दें, ये फिल्म Thalaivi नाम से बनने जा रही है, जिसे डायरेक्टर एएल विजय डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए कई सारी साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया। बाद में जयललिता के किरदार के लिए कंगना रनौत को फाइनल किया गया है।

बताते चलें, कंगना रनौत के जन्मदिन पर उनके फैन्स को ये खुशी की खबर मिली थी। हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘बिग ब्रेकिंग, कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाएंगी। यह बायोपिक दो भाषाओं में बनेगी। इस फिल्म का टाइटल तमिल में होगा- Thalaivi, वहीं हिंदी में फिल्म का नाम JAYA होगा। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट करेंगे। इसकी कहानी को बाहुबली के लेखक केवी विजेंद्रा प्रसाद ने लिखा है। बता दें इन्होंने ही फिल्म मणिकर्णिका को भी लिखा है। फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे- विष्णु वर्धन इंदूरी और शैलेश आर सिंह।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)