इंडिया टीवी की लाइव डिबेट में बीजेपी नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बीजेपी नेता ने उस बात को अफवाह बताया जिसमें कहा जा रहा है कि मेडिकल स्टाफ-डॉक्टर्स के लिए इंश्योरेंस कवर की सुविधा को हटा दिया गया है। वे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के इसी दावे पर उखड़ गए और कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी झूठे हैं।
बहस के दौरान जब पवन खेड़ा ने फ्रंट लाइन वर्कर्स का इंश्योरेंस हटाने का जिक्र किया तो संबित पात्रा बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमने इंश्योरेंस कवर, कोरोना वॉरियर्स-डॉक्टर्स, नर्सिज का हटा दिया गया। कल से ये फेक न्यूज फैलाई जा रही है। इस महत्वपूर्ण समय में कोरोना वॉरियर्स को जिस प्रकार से डिस्करेज करने की कोशिश की जा रही है, फेक न्यूज के माध्यम से, ये क्रिमिनल लाइबिलिटी है।’
पात्रा ने आगे कहा- ‘और मैं बताऊं कल इस विषय पर हेल्थ मिनिस्टर ने ट्वीट किया है कि हमने एक साल के लिए जो ये इंश्योरेंस दिया था उसको मार्च महीने में एक्सपायर होना था उसे बढ़ा कर अप्रैल 24 किया गया। इसके बाद हम वेंडर चेंज कर रहे हैं। हम सिस्टम को बंद नहीं कर रहे, इंश्योरेंस कवर को बंद नहीं कर रहे। जो इंश्योरिंग एजेंट था उस वेंडर को चेंज कर रहे हैं, न्यू इंडिया एश्योरेंस- वो नया वेंडर होगा।’
राहुल गांधी झूठे है
उनके द्वारा फैलाए गए ग़लत और तथ्यहिन बातों पर ध्यान न दें pic.twitter.com/6qOiiYmjGG— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) April 19, 2021
बीजेपी नेता आगे बोले- ‘अब कवर नया वेंडर देगा। कल से कुछ लोग ये क्रिमिनल काम कर रहे हैं कि डॉक्टरों, वार्डों और नर्सेज को ये गलत खबर दे रहे हैं। अभी कहा गया यहां गलती का सेहरा मोदी जी के माथे बांधने के लिए आप फेक न्यूज क्रिमिनल लाइब्लेटी के साथ स्प्रेड कर रहे हैं? मैं आज पूरे हिंदुस्तान से कहना चाहूंगा मेरे तमाम कोरोना वॉरियर भाई जो ये सुन रहे हैं, ये जो कांग्रेस पार्टी खास तौर पर ये राहुल गांधी- राहुल गांधी झूठे हैं।’
Mocking yesterday
Questioning today? pic.twitter.com/5PIG2YiJYG— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) April 19, 2021
पात्रा आगे बोले- ‘झूठा ट्वीट किया है उन्होंने कि हमने इंश्योरेंस बंद किया है। मोदी जी ने इंश्योरेंस कवर बढ़ाया है। जो 50 लाख का इंश्योरेंस आपका था वो आपको मिलेगा, केवल वेंडर बदला है-24 अप्रैल के बाद। आप मेरा विश्वास करें न करें कल मिनिस्ट्री ऑफ फैमिली वेलफेयर वेल्थ ने इसको ट्वीट किया है। इनकी साइट पर जाकर इस पूरे विषय का अध्ययन करें।’
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना: संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उनका एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कल मजाक बना रहे थे और आज सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस वीडियो में अखिलेश यादव कोरोना की वैक्सीन पर सवाल करते दिख रहे हैं। वे कहते हैं कि वैक्सीन पर तो मुझे कतई भरोसा नहीं है, वह भी बीजेपी की। मैं नहीं लगाऊंगा। अपनी सरकार आएगी तो सबको मुफ्त में लगेगी वैक्सीन।