बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवी किस्त की काफी समय से चर्चा है। फैंस भी इसके पांचवे सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस इंतजार में थोड़ी राहत मिली है। फिल्म की पहली झलक का इंतजार खत्म हो गया है। इसका टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें 18 किरदारों के साथ क्रूज पर कॉमेडी का तड़का और रोमांचिक मर्डर मिस्ट्री देखने के लिए मिली रही है। इसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख समेत 18 कलाकारों की टोली दिखाई देने वाली है। फिल्म की पहली झलक का इंतजार जरूर खत्म हुआ है लेकिन, इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

साजिद नाडियाडवाला की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के 1.16 मिनट के टीजर में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का देखने के लिए मिल रहा है। इस टीजर के जरिए फिल्म की स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे 18 सितारे अपने किरदारों को इंट्रोड्यूस कराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म के टीजर में एक क्रूज शिप भी दिखाई गई है, जिसमें सभी सितारे दिखाई दे रहे हैं। यहां पर हंसी-ठिठोली के बीच एक मर्डर की गुत्थी सुलझाई जाएगी। यह कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण है, जो कि फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा।

‘हाउसफुल’ के 15 साल

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5′ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही एक्टर ने कैप्शन लिखा, ’15 साल पहले आज, पागलपन की शुरुआत हुई थी। इंडिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी पांचवी किस्त के साथ वापस आ रही है। इस बार यह सिर्फ कॉमेडी नहीं है… बल्कि एक किलर कॉमेडी है।’ इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। फिल्म को 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। टीजर के बाद फिल्म की रिलीज की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

बहरहाल, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली 2025 की शुरुआत में 24 जनवरी, 2025 को ‘स्काई फोर्स’ आई थी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की खास कमाई नहीं रही थी। वहीं, इसके बाद 18 अप्रैल को ‘केसरी चैप्टर 2’ आई, जो अब तक 70 करोड़ का बिजनेस भारत में कर चुकी है। ये फिल्म भी जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 जैसी सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में देखना होगा कि अक्षय की इस साल की तीसरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है।

‘सुपरस्टार कैसे बन गए?’ सलमान खान के बयान पर साउथ स्टार नानी का पलटवार | South Adda