Lata Mangeshkar Death Anniversary: 6 फरवरी को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि थी। इस दिन भारत रत्न पुरस्कार विजेता को याद करने के लिए इंडस्ट्री के कई लोग एक साथ आए। रवीना टंडन, हेमा मालिनी, आशा पारेख और काजोल ने भी लता मंगेशकर को इस मौके पर याद दिया। जिसकी तस्वीरें रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
दो तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना ने लिखा,”आज रात के बारे में! लता मंगेशकर जी के सम्मान में आशा पारेख जी और हेमा जी।” तस्वीर में हेमा मालिनी और आशा पारेख बैठे हैं और उनके पीछे काजोल और रवीना खड़े हैं। हेमा मालिनी ने खूबसूरत ग्रीन बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी पहनी है और आशा पारेख ने काले रंगी की मल्टीकलर बॉर्डर की साड़ी पहनी है। वहीं रवीना व्हाइट और काजोल सी ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि साल 2022, 6 फरवरी को लगा मंगेशकर का कोरोना और अन्य बीमारियों के चलते निधन हो गया था। उनकी बहन उषा मंगेशकर ने कहा कि परिवार अब भी उनके गम से उभर नहीं पाया है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उषा ने कहा कि लोग अब भी उन्हें याद कर रहे हैं और घर आ रहे हैं। हम आज भी बहुत दुखी है। ये बहुत बड़ा दुख है।
बता दें कि उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई के हाजी अली में दिवंगत गायिका के स्मारक के निर्माण के शिलान्यास किया गया। इस समारोह में उषा और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। स्मारक मुंबई के ताड़देव क्षेत्र में हाजी अली चौक के पास बनेगा, जो पेद्दार रोड के करीब है जहां दिवंगत गायिक रहा करती थीं।
स्मारक को एक पेड़ के आकार में बनाया जाएगा, जिसे लेखा वाशिंगटन द्वारा डिजाइन किया गया है। लेखा ने एएनआई को बताया,”ये ऐसा लगता है जैसे पेड़ बादलों में उड़ रहे हैं। संरचना अलग और अनूठी होगी। तीन माह में स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।”
लता ने भाषा और क्षेत्रीय बाधाओं से परे संगीत प्रेमियों के लिए एक संगीत विरासत छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1940 के दशक में की थी। उनका आखिरी सुपरहिट गाना एआर रहमान के लिए ‘रंग दे बसंती’ (2006) का ‘लुका छुपी’ था।