साल 2025 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा, क्योंकि बीते साल इंडस्ट्री ने अपने कई कलाकारों को खो दिया। इसमें एक नाम सुपरस्टार धर्मेंद्र का भी शामिल है। दिग्गज अभिनेता ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर के निधन के बाद उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के परिवारों ने अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं, तो लोगों ने इस पर भी उनकी फैमिली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव थे, तो कुछ ने इसे हेमा मालिनी और सनी देओल से जोड़ दिया। अब एक इंटरव्यू में खुद दिग्गज अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने इसे लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने अलग-अलग प्रेयर मीट का आयोजन किया था।

यह भी पढ़ें: जय भानुशाली से तलाक की घोषणा के बाद माही विज ने शेयर किए क्रिप्टिक नोट, बताई निराशा की वजह

उन्हें इस हालत में देखना मुश्किल था: हेमा

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने अपने रिश्ते और उनके आखिरी समय को लेकर कहा, “यह एक ऐसा साथ था, जो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा।” इसके आगे उन्होंने कहा, “यह असहनीय सदमा था… बहुत भयानक था, क्योंकि एक महीने तक हम संघर्ष करते रहे जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।

हम लगातार अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, उससे निपटने की कोशिश कर रहे थे। हम सब- मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी सब साथ थे। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था जब वे अस्पताल गए और ठीक होकर घर लौट आए। हमने सोचा था कि इस बार भी आ जाएंगे। वो हमसे बहुत अच्छे से बात कर रहे थे। मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दीं।

उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को था, जब वह 90 साल के हो रहे थे और हम इसे धूमधाम से मनाने की सोच रहे थे। तैयारियां चल रही थीं और फिर अचानक वो हमें छोड़कर चले गए। उन्हें इस हालत में देखना बहुत मुश्किल था। किसी को भी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना चाहिए।”

क्यों रखी गई अलग-अलग प्रार्थना सभा?

बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी याद में अलग-अलग प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों- सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता ने मुंबई में एक प्रार्थना सभा रखी, जिसमें हेमा और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुईं। इसके बाद उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों- ईशा और अहाना के साथ तीन अलग-अलग प्रार्थना सभा रखीं, जिसमें से एक मुंबई, दूसरी दिल्ली और तीसरी हेमा मालिनी के चुनाव क्षेत्र मथुरा में थी।

इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह हमारे घर का निजी मामला है। हमने आपस में बात की। मैंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा रखी, क्योंकि मेरे करीबी लोग अलग हैं। फिर मैंने दिल्ली में एक प्रार्थना सभा रखी, क्योंकि मैं राजनीति में हूं और मेरे लिए वहां अपने क्षेत्र के दोस्तों के लिए प्रार्थना सभा रखना महत्वपूर्ण था। मथुरा मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और वहां के लोग उनके दीवाने हैं। इसलिए मैंने वहां भी प्रार्थना सभा रखी।” उन्होंने माना कि वह अपने फैसले से खुश हैं।

लास्ट में हेमा से धर्मेंद्र के लोनावाला फार्म हाउस को म्यूजियम में बदलने की अफवाहों के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कन्फर्म किया कि सनी देओल कुछ ऐसा करने का प्लान बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि दोनों परिवारों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। हेमा मालिनी ने कहा, “मुझे लगता है कि सनी उस तर्ज पर कुछ करने का प्लान बना रहे हैं। वह निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।

सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि ये दो अलग परिवार हैं, पता नहीं क्या होगा। किसी को इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम लोग एकदम अच्छे हैं।” हेमा ने धर्मेंद्र के हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान सनी के पैपराजी से झगड़े के बारे में भी बात की। उन्होंने माना कि सनी इमोशनल और गुस्से में थे, क्योंकि परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, “मीडिया हमारी गाड़ियों के पीछे भाग रही थी… बहुत ज्यादा परेशानी हुई।”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्यों ठुकराई Puma की 300 करोड़ की डील, ‘शार्क टैंक’ के जज रितेश अग्रवाल ने बताई वजह