Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर से ‘गदर’ मचाने के लिए लौट रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं, अब फिल्म की कहानी लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार तारा सिंह पत्नी नहीं अपने बेटे को लेने पाकिस्तान जाएगा।

‘गदर 2’ में दिखाई जाएगी 1971 की भारत-पाक लड़ाई

2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा‘ में तारा सिंह की पत्नी सकीना को उसके घरवाले पाकिस्तान लेकर चले जाते हैं, उसे वापस लेने के लिए तारा सिंह वहां गदर मचा देता है। एक बार फिर तारा सिंह पाकिस्तान जाएगा, इस बार उसके बेटे जो इंडियन आर्मी में सिपाही है उसे लेने जाएगा। खबरों के मुताबिक कहानी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान वॉर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस बार फिर से सनी देओल के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है जो फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं।

‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक

‘गदर 2’ से सनी देओल का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। 26 जनवरी को फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ और इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट आउट हुई। इस बार पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर को खूब पसंद किया गया और लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

रणबीर कपूर की फिल्म से होगी ‘गदर 2’ की टक्कर

अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनीमल’ से होगी।