फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर बीजेपी की तरफदारी करते नजर आते हैं। ताजा ट्वीट में अशोक पंडित ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को घेरते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन 7 सितंबर को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) में शामिल हो गए। अशोक पंडित ने इसी का जिक्र करते हुए दोनों नेताओं को घेरा और लिखा कि ‘आएगा तो योगी ही…’।

अशोक पंडित ने अपनी पोस्ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा- ‘मुख़्तार अंसारी का भाई समाजवादी में, अतीक अहमद की पत्नी औवेसी की पार्टी में, अब कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपराधियों को संरक्षण कौन देता है।’

पंडित ने अपनी पोस्ट में अखिलेश यादव, समावादी पार्टी और ओवैसी को टैग करते हुए कहा- ‘आएगा तो योगी ही।’ अशोक पंडित की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। संजीव झा नाम के एक यूजर ने कहा- ‘भगवान वह दिन नहीं दिखाए कि फिर से यूपी में गुंडों का राज कायम हो और बहू बेटियों को घरों में कैद होकर रहना पड़े।’

नजर फरहान नाम के यूजर ने लिखा- ‘कभी भाजपा के गुंडों की लिस्ट चाहिए तो बताइएगा। विनाश काले, विपरीत बुद्धि !’ एक यूजर ने कहा- ‘गुल्लु पंडित सेंगर किसकी पार्टी का था? अगर गिनाने लगे तो नंबर कम पड़ जायेंगे। हम गर्व से कहते हैं सब चोर डाकू हैं, कोई भी पॉलिटिशियन दूध का धुला नहीं है।’

चंद्रेश नाम के यूजर ने कहा- ‘पंडित महोदय रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले को जब बीजेपी जॉइन कराई थी तब यह पंडिताई वाला ज्ञान कहां था और इटावा एसपी को थप्पड़ मारने वाले को बीजेपी ने पदाधिकारी बना दिया तब, आपकी आत्मा नहीं जागी?’

इससे पहले भी एक बार ऐसा मौका आया था जब अशोक पंडित ने कहा था ‘आएगा तो मोदी ही।’ दरअसल, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने केंद्र सरकार पर तंज कसा था। अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक लिंक शेयर कर लिखा था- ‘इस गाने को सेंट्रल गवर्नमेंट को डेडिकेट कर रही हूं जो जबरदस्त शासनादेश के साथ आई है।’ इस वीडियो में सिंगर अरिजीत गाते दिख रहे हैं- ‘न फिकर, न शर्म न लिहाज’। स्वरा के इस पोस्ट पर अशोक पंडित ने रिएक्ट किया था। भड़कते हुए अशोक पंडित ने कहा था कि ‘तुम अपने बाल नोचते रहो, राज तो मोदी सरकार ही करेगी।’