Fanney Khan Movie Review, Mulk Movie Review, Karwaan Movie Review, Fanney Khan, Mulk, Karwaan Movie Box Office Collection Report: शुक्रवार यानि आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फ़िल्में कारवां, मुल्क और फन्ने खां रिलीज हो चुकी है। बात करें फिल्म ‘फन्ने खां’ कि तो इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म से पीहू बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म की कहानी एक लड़की की है जो म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहती हैं। अतुल मंजरेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फन्ने खां के अलावा कारवां भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ साथ साउथ सुपरस्टार दलकर सलमान और मिथिला पलकर मुख्य किरदार में हैं। फ़िलहाल, विदेश में इरफान अपने कैंसर का इलाज करा रहे हैं। जिसके चलते वो कही भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नजर नहीं आए। लेकिन दलकर सलमान और मिथिला पलकर ने जमकर इस फिल्म का प्रमोशन किया।
फन्ने खां, कारवां के साथ मुल्क भी आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। तापसी वकील के किरदार में हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋषि कपूर का भी अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। यह फिल्म बनारस और लखनऊ के अलावा कई जगह पर शूटिंग हुई हैं। कारवां, मुल्क और फन्ने खां के रिलीज के बाद ये देखना ये होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं और अपना सिक्का जमा पाती है।
Highlights
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म के प्रमोशन में अभी भी जी जान से जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया पर ऐश का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रमोशन के लिए एक जगह गई थीं। इस दौरान ऐश्वर्या के साथ.... पढें पूरी खबर यहां
सलमान खान के शो '10 का दम' में इस बार बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी शिल्पा शिंदे अपनी हाजिरी देने जा रही हैं। शो में उनके साथ गेम खेलते हुए नजर आएंगे-ये है मोहब्बतें सीरियल के रमन भल्ला यानी की करण पटेल । शो में सलमान खान के साथ दोनों टीवी स्टार्स खूब मस्त करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में टीवी पर आने वाले शो दस का दम के इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया था। प्रोमो बेहद मजाकिया है। इसके अलावा...क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पिछले दिनों सुहाना खान का एक मैगजन वीडियो सबकी जुबान में चर्चा का विषय बन कर रहा। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मैगजीन के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा है। मैगजीन VOGUE के लिए शाहरुख की बेटी ने अपना पहला फोटोशूट कराया। सुहाना के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। इसके बाद सुहाना के शूट का वीडियो भी सामने आया। पूरी खबर पढ़ें यहां...
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ये कपल हॉलिडेज पर नजर आ रहा है। दीपिका और रणवीर के फैन्स तो इस वीडियो में रणवीर-दीपिका की इस जोड़ी पर ढेर सारा प्यार बरसा रही है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर हाल ही में के खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फ्लोरिडा का है। यहां पर ये कपल हॉलिडेज पर था। सामने आया है कि जिस महिला फैन ने रणवीर दीपिका का ये वीडियो बनाया इसके बाद उनके साथ... पढ़ें पूरी खबर यहां
सिनेमाघरों में 3 अगस्त को ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज हो गई है। फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक रॉकस्टार सिंगर की भूमिका में हैं। बेबी सिंह के किरदार में एक्ट्रेस किस तरह से ढलीं इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर और यहां देखें वीडियो...
फिल्म निर्माता गोल्डी बहल ने पत्नी और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है। गोल्डी ने कहा कि बिना किसी रूकावट के उनका इलाज चल रहा है। गोल्डी बहल ने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि सोनाली की हालत अब स्थिर है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,”सोनाली को प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया। पढ़ें पूरी खबर...
'बॉर्डर' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता ने अब तक फॉजियों पर कई फिल्में बना डाली हैं। 'रेफ्यूजी', 'एलओसी करगिल' के बाद अब डायरेक्टर 'PALTAN' तैयार कर चुके हैं। इस फिल्म की चर्चा लंबे वक्त से हो रही है। लेकिन फिल्म सुर्खियों में ज्यादा तब आई जब... पढ़ें पूरी खबर
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म मुल्क आज रिलीज़ हो चुकी है। ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ ही ये फिल्म विवादों में आ गई थी। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया कि उन्होंने अपनी फिल्म के माध्यम से राजनीतिक कटाक्ष करने की कोशिश की है। पढ़ें पूरी खबर यहां...
दुलकर (अविनाश) एक बैचेनी से भरा इंसान है जो अपनी असफलता के लिए अपने पिता को दोषी ठहराता है। अविनाश का अपने पिता के साथ जटिल किस्म का रिश्ता है। वो अपने ड्रीम्स पूरे न हो पाने के लिए अपने पिता को जिम्मेवार मानता है। पढ़ें पूरा रिव्यू यहां....
ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। यह एक कॉमेडी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में है जो परिवार चलाने के लिए मुंबई में टैक्सी चलाता है। हालांकि गली के नुक्कड़ में उसका एक अपना ऑर्गनाइज्ड म्यूजिकल बैंड है। जो कि.....पूरा रिव्यू पढ़ें यहां
अभिनव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे गजब के स्टार हैं। वहीं फिल्म में प्रतीक बब्बर भी हैं। अभिनव की ये फिल्म समाज को एक गहरा और मजबूत संदेश देती है। तापसी पन्नू का कैरेक्टर इस फिल्म में काफी मजबूत है। पूरा रिव्यू पढ़ें और जानें कैसी है फिल्म