Entertainment News Updates: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 22 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹ 492.30 करोड़ की कमाई की। फिल्म का जलवा 23वें दिन भी बरकरार रहा और इस दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 508.8 करोड़ हो गया है। यश की फिल्म जो पहले जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग में देरी होने के कारण इसकी रिलीज में देरी हो रही है। अब यश फिल्म का फाइनल शूट कर रहे हैं और जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान होगा। IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में किया गया है और जल्द ही इससे जुड़ी डिटेल आने वाली हैं।

Live Updates
20:32 (IST) 9 Mar 2025
उर्फी जावेद ने की करीना कपूर से मुलाकात

उर्फी जावेद ने आईफा में करीना कपूर से मुलाकात की है और इस दौरान उन्होंने शेयर किया है कि वह एक्ट्रेस से मिलने में घबरा रही थी। उर्फी ने कहा कि मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन करीना ने मुझे देखा और बुलाया। मैं शॉक्ड हो गई, वो बहुत अच्छी हैं।

18:30 (IST) 9 Mar 2025
विराट को सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली को उनके मैचों के दौरान सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। रविवार को जब भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से खेल रही थी, तो अनुष्का को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में विराट और टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए देखा गया।

18:27 (IST) 9 Mar 2025
आमिर और जावेद ने किया ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ऐलान

PVR INOX, जो भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्ज़ीबिशन कंपनी है, उन्होंने हाल ही में एक खास फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ऐलान किया है। यह फेस्टिवल आमिर खान के भारतीय सिनेमा में दिए गए अनमोल योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए रखा गया है। जैसे ही इस फेस्टिवल की घोषणा हुई, दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। आमिर खान, जो अपनी परफेक्शन और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनके फिल्मी सफर को फिर से बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। बॉलीवुड के इस “सिनेमा के जादूगर” की फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में देखने का मौका दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाला है।

15:17 (IST) 9 Mar 2025
कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने जीता फैंस का दिल

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल शनिवार को मुंबई में एक साथ नजर आए। दरअसल, ये कपल एक्ट्रेस की दोस्त करिश्मा कोहली की शादी के रिसेप्शन में शामिल था, जहां दोनों को साथ में देख फैंस खुश हो गए।

15:16 (IST) 9 Mar 2025
हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडेस ने पहनी विराट कोहली की जर्सी

हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडेस इन दिनों लोलापालूजा 2025 के लिए भारत में हैं। ऐसे में अपने कॉन्सर्ट एक पहले दिन उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनी, जिसपर विराट का नाम लिखा था। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारत, मुझे पता है कि कल आपका एक बड़ा और महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच है, शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे लिए सब कुछ अच्छा रहेगा।”

13:23 (IST) 9 Mar 2025
IIFA Digital Awards 2025 में करीना के आउटफिट की हो रही चर्चा

करीना कपूर इस वक्त शाहिद के साथ बात करने को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने आईफा में एक दूसरे को हग किया। इसके बाद करीना का आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का लुक सामने आया है, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही हैं।

13:21 (IST) 9 Mar 2025
पति के साथ दोस्त की शादी में शामिल हुईं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फ्रेंड की शादी में व्यस्त हैं, इसी बीच उनका और विक्की कौशल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी दोस्त के वेडिंग रिसेप्शन से निकलते हुए दिख रहे हैं। देखें वीडियो

13:20 (IST) 9 Mar 2025
IIFA Digital Awards 2025 में अलग अवतार में पहुंचीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद जो अपने अलग आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, वो आईफा अवॉर्ड्स के लिए भी हटके लुक में पहुंची थीं। देखें उर्फी का वीडियो

13:16 (IST) 9 Mar 2025
IIFA Digital Awards 2025 में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त लुक

कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर चर्चा में हैं और अब आईफा अवॉर्ड के लिए वो अपने नए लुक के साथ पहुंचे हैं। आप भी देखें उनका लुक…

11:13 (IST) 9 Mar 2025
Entertainment LIVE News: करीना कपूर खान को गले लगाने पर शाहिद कपूर का रिएक्शन आया सामने

इस वक्त करीना कपूर और शाहिद कपूर भी काफी चर्चा में हैं। दोनों ब्रेकअप के कई सालों बाद एक दूसरे के साथ नजर आए और दोनों ने एक दूसरे को हग किया। इतने सालों में पहली बार इस एक्स कपल को बात करते और एक दूसरे से ऐसे मिलता देखने पर फैंस काफी हैरान हैं। करीना और शाहिद का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, अब शाहिद कपूर ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ये कुछ नया नहीं है, ऐसे मौके पर वो लोग मिलते रहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

10:16 (IST) 9 Mar 2025
IIFA Digital Awards 2025 के विनर्स की लिस्ट

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी IIFA का 25वां एडिशन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हो रहा है। सिल्वर जुबली सेलिब्रेश की शुरुआत शनिवार को आईफा डिजिटल अवार्ड्स से हो चुकी है, जो पहली बार आयोजित किया गया। अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी अवॉर्ड नाइट के होस्ट थे और नोरा फतेही, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल और मीका सिंह ने स्टेज पर परफॉर्म किया। आईफा डिजिटल अवार्ड्स की विनर लिस्ट सामने आ चुकी है, इसमें 2024 में ओटीटी पर आई फिल्मों और वेब सीरीज को अवॉर्ड दिए गए। पूरी लिस्ट यहां पढ़ें

09:13 (IST) 9 Mar 2025
Entertainment LIVE News: भोजपुरी सिंगर के ‘मैनियैक’ पर हुआ विवाद तो हनी सिंह ने दिया जवाब

हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उनके गाने ‘मैनियैक’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने में हनी सिंह ने ‘दिदिया के देवार चढ़वले बाटे नजरी’ गाने के बोल भी इस्तेमाल किए हैं, जो बिहार के एक गीत से हैं, जिसे रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। हनी सिंह के गाने पर आश्लीलता का आरोप लगा है। इस बीच हनी सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है, साथ ही भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी राय दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

08:09 (IST) 9 Mar 2025
Entertainment LIVE News: भोजपुर शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वो भोजपुर में शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इसका वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि वो वहां से फैंस को आशीर्वाद भेज रहे हैं।

08:01 (IST) 9 Mar 2025
Entertainment LIVE News: चौथे हफ्ते भी ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘छावा’ का जलवा 23वें दिन भी बरकरार रहा और इस दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 508.8 करोड़ हो गया है।