Today’s Trending Bollywood News Updates: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में महात्मा गांधी को ‘फादर ऑफ पाकिस्तान’ (पाकिस्तान का पिता) कहा था। उनके इस बयान के बाद वो कॉन्ट्रोवर्सी में हिस्सा बन गए थे, तमाम विवादों के बाद अब सिंगर को उनके इस बयान पर लीगल नोटिस भेजा गया है। उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पुणे के एक वकील ने लीगल नोटिस भेजा है। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री को लेकर चर्चा रही है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। लेकिन, अब इस अफवाह पर रूपाली और मेकर्स की ओर से रिएक्शन दिया गया है और कंफर्म किया गया है कि वो इस शो को नहीं छोड़ रही हैं।

अमेरिकन सिनेमा सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर को माना जाता है। इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब है। ऐसे में इस साल 2025 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आगाज होने वाला है, जिसमें विनर्स के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। इसके पहले अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बनाने वाली फिल्मों को अनाउंस किया गया था। इस अवॉर्ड शो का आयोजन 5 जनवरी, 2025 यानी कि आज किया जाने वाला है। ऐसे में किन फिल्मों और कैटेगरी के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिली, इसका जल्द ही होने वाला है। इसके साथ ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ से पहला सॉन्ग ‘उई अम्मा’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें राशा ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल ही जीत लिया है।

Live Updates
17:32 (IST) 5 Jan 2025
सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

सलमान खान को पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही है। ऐसे में एक्टर की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। सुबह से उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम जारी है। एक्टर के घर की खिलाडियों में बदलाव किया जा रहा है। साथ ही गार्ड की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

17:29 (IST) 5 Jan 2025
अल्लू अर्जुन को हर रविवार थाने में देनी होगी हाजिरी

आज 5 जनवरी को अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया। बता दें कि अल्लू को नामपल्ली कोर्ट ने जमानत देते हुए उन्हें आरोप पत्र दाखिल होने तक हर रविवार को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देने का निर्देश दिया है पूरी खबर यहां पर पढ़ें

17:27 (IST) 5 Jan 2025
फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार

'स्काई फाॅर्स' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से जब 2024 के अच्छे न होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। सबसे अच्छी बात है कि कड़ी मेहनत करते रहना। मैं खुद से यही कहता रहता हूं और दूसरों से भी यही कहता हूं कि तुम्हें कड़ी मेहनत करते रहना है। बहुत से लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं कि साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करो, लेकिन अगर मैं जयादा काम कर सकता हूं, तो क्यों न करूं? मेरा पूरा करियर इसी गति से बना है, लगन और मेहनत से। मुझे यह भी कहा गया है कि मैं कंटेंट बेस्ड फिल्में न करूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। भले ही फिल्म नहीं चली, लेकिन मुझे बहुत गर्व है कि मैंने सरफिरा जैसी फिल्म बनाई। यह मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है।

15:21 (IST) 5 Jan 2025
Sky Force से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करेंगे अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) को लेकर चर्चा में हैं। इसका ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसमें एक्टर को एयरफोर्स अफसर के दमदार रोल में देखा जा सकता है। ऐसे में आपको अक्षय कुमार के पिछले 4 सालों के बॉक्स ऑफिस ग्राफ के बारे में बता रहे हैं....

13:33 (IST) 5 Jan 2025
ओटीटी पर बवाल काटने आ रही ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2 The Rule) ने सिनेमाघरों में बवाल काट दिया है। इसके बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। पढ़िए पूरी खबर...

12:51 (IST) 5 Jan 2025
आ गया 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर

साल 2025 की पहली देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मूवी देशभक्ति से ओत-प्रोत है। इसमें अक्षय ने एयरफोर्स अफसर के रोल में दर्शकों को दिल जीत लिया है। वहीं, इस फिल्म से वीर पहाड़िया एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान भी अहम रोल में हैं।

https://x.com/taran_adarsh/status/1875781633871110190/video/1

12:31 (IST) 5 Jan 2025
रिलीज हुआ 'देवा' का टीजर

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' का टीजर रिलीज हो गया है। 52 सेकंड के टीजर में एक्टर का जबरदस्त एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिल रहा है।

12:14 (IST) 5 Jan 2025
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिले संजय दत्त ने कही ये बात

संजय दत्त ने बीते दिन ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात की। धीरेंद्र उनसे मिलने के लिए एक्टर के घर पहुंचे और अपने बॉन्ड को लेकर संजय ने कहा कि वो परिवार के जैसे हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को भाई जैसा बताया है। पढ़िए पूरी खबर...

11:29 (IST) 5 Jan 2025
आज आएगा अक्षय कुमार की Sky Force का ट्रेलर

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर जारी किया गया था। ऐसे में आज देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

11:23 (IST) 5 Jan 2025
Badass Ravi Kumar का ट्रेलर रिलीज

हिमेश रेशमियां अपनी अपकमिंग फिल्म Badass Ravi Kumar को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर इस मूवी के ट्रेलर में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और अपने लुक से 80s की वाइब दे रहे हैं।

11:20 (IST) 5 Jan 2025
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ तिरुमाला मंदिर पहुंचीं जान्हवी कपूर

साल 2025 की अच्छी शुरुआत और बेहतरी के लिए जान्हवी कपूर तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंचीं। खास बात ये रही कि यहां वो अकेली नहीं बल्कि रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुईं।

11:17 (IST) 5 Jan 2025
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पवन सिंह से क्यों मांगी माफी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। अभिनेत्री ने ये पोस्ट पवन सिंह के बर्थडे के मौके पर शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बर्थडे विश किया और लिखा, 'पवन जी ऐसे ही भोजपुरी का नाम रोशन करते रहिए। माफी चाहती हूं कि आज आपकी जन्मदिन पार्टी में शामिल नहीं हो पाऊंगी लेकिन मेरी विशेज आपके साथ है।'

10:37 (IST) 5 Jan 2025
क्राइम पेट्रोल फेम एक्टर पर हुआ जानलेवा हमला

टीवी सीरियल 'क्राइम पेट्रोल' फेम एक्टर राघव तिवारी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन पर दो बार जानलेवा हमला हुआ है। उनके सिर पर रॉड से मारा गया और दो बार चाकू से मारा गया। पढ़िए पूरी खबर...

09:19 (IST) 5 Jan 2025
अभिजीत भट्टाचार्य को मिला नोटिस

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में महात्मा गांधी को 'फादर ऑफ पाकिस्तान' (पाकिस्तान का पिता) कहा था। उनके इस बयान के बाद वो कॉन्ट्रोवर्सी में हिस्सा बन गए थे, तमाम विवादों के बाद अब सिंगर को उनके इस बयान पर लीगल नोटिस भेजा गया है। उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पुणे के एक वकील ने लीगल नोटिस भेजा है।

09:15 (IST) 5 Jan 2025
रूपाली गांगुली नहीं छोड रहीं 'अनुपमा'

टीवी सीरियल 'अनुपमा' को लेकर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री को लेकर चर्चा रही है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। लेकिन, अब इस अफवाह पर रूपाली और मेकर्स की ओर से रिएक्शन दिया गया है और कंफर्म किया गया है कि वो इस शो को नहीं छोड़ रही हैं।

08:53 (IST) 5 Jan 2025
39 साल की हुईं दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस के लिए लकी चार्म हैं शाहरुख खान?

दीपिका पादुकोण आज अपना 39 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस का जन्म 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क में हुआ था। उन्होंने साल 2007 में एक्टिंग करियर शुरू किया था। उनकी पहली ही फिल्म शाहरुख खान के साथ थी। ऐसे में आपको बता रहे हैं कि कैसे किंग खान उनके लिए लकी चार्म हैं। पढ़िए पूरी खबर...

08:52 (IST) 5 Jan 2025
राशा थडानी का ‘उई अम्मा’ रिलीज

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ से पहला सॉन्ग ‘उई अम्मा’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें राशा ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल ही जीत लिया है।

08:05 (IST) 5 Jan 2025
भारत में कब देख सकते हैं गोल्डन ग्लोब 2025 ?

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 का आयोजन रविवार यानी कि आज किया जा चुका है। ये आज अमेरिका में किया गया है। ऐसे में भारत में इसे एक दिन के बाद यानी कि 6 जनवरी, 2025 की सुबह 6.30 बजे देख सकते हैं। विनर्स की लिस्ट भी 6 जनवरी को ही देखने के लिए मिलेगी। इस सीजन का पहला प्रमुख अवॉर्ड शो रविवार, 5 जनवरी, 2025 को शाम पांच बजे रात आठ बजे ईटी पर सीबीएस पर लाइव प्रसारित होगा और अमेरिका में पैरामाउंट प्लस पर स्ट्रीम किया जाएगा।

08:01 (IST) 5 Jan 2025
अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं ये फिल्में

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 का आयोजन रविवार यानी कि आज किया जा चुका है। यह अवॉर्ड कुल 27 श्रेणियों के तहत दिया जाता है। इनमें मूवीज अवॉर्ड्स की 15 और टीवी अवॉर्ड्स की 12 कैटेगरी होती है। इसमें अगर नॉमिनेटेड फिल्म की बात की जाए तो पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की टक्कर जैक्स ऑर्डियार्ड की मूवी 'एमिलिया पेरेज' से होने वाली है। भारत में आप इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फ्कंशन को 6 जनवरी को सुबह 6:30 बजे लायंस गेट प्ले पर देख सकते हैं।

07:58 (IST) 5 Jan 2025
सितारों से सजी गोल्डन ग्लोब 2025 की शाम

अमेरिकन सिनेमा सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर को माना जाता है। इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब है। ऐसे में इस साल 2025 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आगाज हो चुका है, जिसमें विनर्स के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। इसके पहले अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बनाने वाली फिल्मों को अनाउंस किया गया था। इस अवॉर्ड शो का आयोजन 5 नजवरी, 2025 यानी कि आज किया गया।