कश्मीर में पिछले कई दिनों से कश्मीरी पंडितों और अन्य राज्यों के मजदूरों की हत्या की जा रही है, उन्हें अपना घर छोड़कर जाने के लिए धमकाया जा रहा है। एक बार फिर कश्मीरी पंडित, आतंकवादियों और उग्रवादियों के निशाने पर आ गए हैं। इसके लिए कुछ लोग फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर पर तंज कसा है।
कश्मीर के हालात पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘अब जब कश्मीर में एक बार फिर हत्याएं हो रही हैं तो कहां है विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर? ये सब कहां छुपे हुए हैं, सामने आकर क्यों नहीं बोलते? लोगों को वहां जबरदस्ती रोका जा रहा है। पूरे देश में नफरत की आग फैल रही है। पहले सिर्फ कश्मीर के कुछ इलाकों में पत्थरबाजी होती थी और आज पूरे देश में पत्थरबाजी हो रही है।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: गनपत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर जी, कोई नेता नहीं है आप लोगों की तरह। जिस लिए ऐसी वाणी का उपयोग कर रहे हो। वो लोग सिर्फ फिल्म बनाते हैं, आप लोगों की तरह जाति धर्म पर राजनीति नहीं करते।’ तेज प्रताप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिग्विजय सिंह यही बताना चाहते हैं कि पत्थरबाज, कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या के लिए जिम्मेदार पत्थर फेंकने वाले दंगाई, आतंकवादी नहीं बल्कि अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री हैं, गजब है।’
अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘1990 में जब टारगेट किलिंग शुरू हुई थी तब आपने क्या बोला था? मुंबई पर जब आतंकवादियों ने हमला किया था तब आपने क्या कहा था? कि RSS की साजिश है, जिंदगी भर झूठ बोला है।’ शुभम शर्मा ने लिखा कि ‘सही सवाल पूछा दिग्विजय सिंह ने, ये भी पूछा जाना चाहिए कि सनी देओल कारगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर पर क्यों नहीं गए?’
वहीं दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा के किन नेताओं को आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया। ऐसे लोगों को प्रवक्ता बनाए जाने की जिम्मेदारी जेपी नड्डा क्या स्वीकार करेंगे और वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगेगे? उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे निष्कासित और निलंबित नेताओं पर क्या आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिए।
