धर्मेंद्र के निधन के बाद से उनके और हेमा मालिनी के रिश्ते को लेकर बहुत बातें हो रही हैं। उनके निधन पर जहां पूरा देओल परिवार एक साथ था, हेमा मालिनी और उनकी बेटियां अलग-थलग नजर आईं। धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उनकी दोनों पत्नियां और परिवार होना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ। देओल परिवार ने ताज लैंड एंड्स में बड़े स्तर पर प्रेयर मीट का आयोजन किया और हेमा मालिनी ने अपने घर में एक शांति पाठ रखा। अब कॉलमिस्ट और लेखिका शोभा डे ने दावा किया है कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।

उन्होंने बताया कि यही वजह थी कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हुईं। यह प्रार्थना सभा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल व बॉबी देओल ने आयोजित की थी। बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में शोभा डे ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार के आपसी रिश्तों पर बात की।

उन्होंने कहा, “यह उनके लिए बहुत मुश्किल और दर्दनाक फैसला रहा होगा। जिस रिश्ते में उन्होंने अपने जीवन के 45 साल लगाए, उसे संभाला, संजोया-उसी से उन्हें पहले परिवार ने पूरी तरह बाहर कर दिया। इस शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं। यह बात उन्हें बहुत गहरी चोट पहुंचाने वाली रही होगी, लेकिन उन्होंने अपने दर्द को निजी ही रखा। उन्होंने इससे कैसे निपटना चाहा, यह उनका निजी मामला था। जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम किया, तो मुझे लगा कि उन्होंने उसे पूरी गरिमा के साथ निभाया-सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उस इंसान के सम्मान में भी, जिसे उन्होंने खो दिया था।”

यह भी पढ़ें: फेक बोलने वालों को तान्या मित्तल का करारा जवाब, किचन की लिफ्ट से लेकर फैक्ट्री और आलीशान घर तक, दिए सारे सबूत

शोभा डे ने कहा कि हेमा मालिनी चाहतीं तो उन इमोशनल पलों को अपने नाम कर सकती थीं। उन्होंने कहा, “यह देखते हुए कि हेमा खुद एक बहुत बड़ी शख्सियत हैं, फिर भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से आगे निकलने या दिखावा करने के बजाय गरिमा को चुना। यह उनके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है। चाहतीं तो धर्म जी के जाने के तुरंत बाद वे उन भावनात्मक पलों पर पूरी तरह छा सकती थीं। मीडिया हर आंसू और हर दर्द को दिखाने के लिए तैयार रहता और उनकी निजी जिंदगी में दखल देकर उनकी उस गरिमा को छीन सकता था, जो उनके लिए बहुत मायने रखती है।”

यह भी पढ़ें: ‘चेहरे में क्या अश्लील है?’, बुर्के को चॉइस बताने वालों को जावेद अख्तर ने लताड़ा- ये ब्रेनवॉश है

बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था और 27 नवंबर को मुंबई में उनके लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसे उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने रखा था। इस प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना शामिल नहीं हुईं। इसके बजाय, उसी दिन हेमा मालिनी ने अपने घर पर धर्मेंद्र की याद में अलग से एक पूजा-प्रार्थना रखी। इसके बाद हेमा मालिनी ने 11 दिसंबर को दिल्ली में भी उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी।

हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की शादी साल 1954 में हुई थी, और उनके चार बच्चे हैं सनी, बॉबी, विजेता और अजीता। वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं ईशा और अहाना।