पॉपुलर टीवी शो ‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ के एक्टर अनुपम श्याम की तबीयत कोविड-19 के बीच काफी काफी खराब हो गई है। पैसे न होने के चलते वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे। ऐसे में बताया जा रहा है कि बहुत हालत बिगड़ने के बाद उन्हें घर के पास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वक्त उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अनुपम श्याम के परिवार के मुताबिक उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शो प्रतिज्ञा में अनुपम श्याम ‘सज्जन सिंह’ की भूमिका में नजर आए थे। इस शो में उनके किरदार के लिए उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बताया जा रहा है कि अनुपम श्याम की किडनी में दिक्कत थी।

वहीं लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री में काम ठप हो गया था, जिससे कि उनके पास खर्चे के लिए पैसे भी नहीं थे। ऐसे में वह अपना इलाज भी नहीं करा पाए। काफी समय से वह पैसे की तंगी से जूझ रहे थे क्योंकि उनके पास काम नहीं था। फिलहाल एक्टर के इलाज के लिए फैंस से मदद मांगी जा रही है।

इस बीच उनके भाई ने जैसे तैसे अनुपम का डायलेसिस कराया। लेकिन अचानक उनकी तबीयत रात में खराब हो गई जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बता दें, लॉकडाउन के बाद से ही ऐसे कई एक्टर्स के मामले सामने आए हैं, जो कि काम ठप होने की वजह से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। कोविड-19 की मार के बीच कई लोगों की पेमेंट्स रुकी रहीं, कुछ पैसे न होने के चलते इलाज के अभाव में रहे, तो कुछ एक्टर्स को सब्जी बेचकर पैसे कमाने पड़े। कभी थे अमिताभ बच्चन-सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड, अक्षय कुमार संग ‘सूर्यवंशी’ में भी किया काम, अब सब्जी बेचने को मजबूर ये एक्टर

इससे पहले आमिर खान की फिल्म गुलाम में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सब्जी के ठेले के साथ दिखे थे। कई सेलेब्स के बॉडीगार्ड रह चुके कार्तिक साहू को भी इस बीच पैसे की तंगी हुई, जिस वजह से उन्हें सब्जी बेचनी पड़ी। साहू अक्षय कुमार के साथ फिल्म में भी काम कर चुके हैं। तो वहीं झारखंड की एथलीट गीता कुमारी को भी आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है।