बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। एक्टर अपनी हर फिल्म के किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। साल 2002 में रिलीज हुई किंग खान की फिल्म ‘देवदास’ में उनके किरदार को कोई भला कैसे भूल सकता है। ‘देवदास’ का किरदार शाहरुख के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।

फिल्म में शाहरुख खान के किरदार को खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में देवदास का किरदार निभाने के लिए शाहरुख खान ने खूब शराब पी थी? फिल्म में धरमदास का किरदार निभाने वाले एक्टर टीकू तलसानिया ने यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किंग खान का कहना था कि अगर कैरेक्टर को एकदम रियल दिखाना है तो आंखों में शराब दिखना जरूरी है।

‘देवदास’ के किरदार को रियल दिखाने के लिए शराब पीते थे शाहरुख खान

‘देवदास’ में शाहरुख खान के अलावा माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थीं। माधुरी ने ‘चंद्रमुखी’ और ऐश्वर्या राय ने ‘पारो’ का किरदार निभाया था। शाहरुख ने पारो के प्यार में डूबे देवदास के रोल को बहुत अच्छे से निभाया था। देवदास के किरदार को रियल बनाने के लिए शाहरुख खान सच में शराब पीते थे।

टीकू तलसानिया ने ‘डिजिटल कमेंट्री’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि “हम दोपहर में चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख खान एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे। मैंने कहा कि सर आप क्या कर रहे हैं? हमें एक्टिंग करनी है। इस पर शाहरुख ने देवदास के अंदाज में जवाब दिया कि सर एक शराबी की एक्टिंग तो हो जाएगी। आंखों में शराब दिखती नहीं है ना, उसका क्या? यह कमाल की बात थी। आंख में शराब दिखनी चाहिए ना।’ वहीं संजय लीला भंसाली भी किंग खान की इस बात को सुनने के बाद हैरान थे।”

फिल्म को मिले थे 5 नेशनल अवॉर्ड

टीकू तलसानिया ने शाहरुख खान को जीनियस बताते हुए कहा कि वह अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत करते हैं। वह अपने शॉट का पूरा डिटेल खुद लेकर आते थे कि वह उस सीन को खुद कैसे करना चाहते थे। बता दें कि इस फिल्म को 5 नेशनल और 11 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे।