नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हाल ही में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम बड़े सितारों से सिरकत की। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस समेत कई बड़े पहुंचे। कई नामी सितारों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी तो वहीं कुछ लोग पार्टी में झूमते नजर आए।
इस इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें सभी सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं ऐसी ही वीडियो है जिसमें वरुण धवन के स्टेज परफॉर्मेंस की जहां उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाते हुए गालों पर किस किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वरुण धवन को काफी ट्रोल किया गया था।
लोगों का कहना था कि वरुण से जीजी को गलत तरीके से छुआ है। मामला बढ़ता हुआ देखकर वरुण धवन और जीजी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर जीजी की एक अन्य तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। जिसके बाद ट्रोल्स ने अब बोनी कपूर को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी हैं।
जीजी के साथ बोनी कपूर की तस्वीर वायरल
दरअसल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बोनी कपूर ने शिरकत की थी। कार्यक्रम में गीगी हदीद ने फिल्ममेकर बोनी कपूर से भी मुलाकात की और दोनों की मीटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीर में बोनी कपूर जीजी हदीद के साथ पोज देते दिख रहे हैं। फोटो में प्रोड्यूसर ने जीजी की कमर पर हाथ रखा है।
नेटिजन्स को जीजी और बोनी की यह तस्वीर पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बोनी कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि बोनी जीजी को गलत तरीके से छू रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बोनी कपूर को इस तरह से जीजी की कमर पर हाथ नहीं रखना चाहिए था। तो कुछ लोग बोनी को ठर्की बुढ्ढा कह रहे हैं।
वहीं कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने भाई आर्यन खान के साथ मीडिया पोज देती नजर आ रही हैं। जिसमें आर्यन ने कुछ सेमी की दूरी पर सम्मानपूर्वक हाथ रखा हुआ था। जिसके बाद आर्यन की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी।