Today’s Trending Bollywood News Updates: उर्वशी रौतेला ने रोल्स-रॉयस कलिनन खरीद ली है और वो इसकी ओनर बनने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं। यह कोई आम कार नहीं है—बल्कि इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है! यह बेहद लक्ज़रीयस कार अपने शानदार डिज़ाइन, दमदार V12 इंजन और भव्य इंटीरियर के लिए जानी जाती है।
‘मुफासा’ फिल्म को भारतीय दर्शकों का प्यार हमेशा से मिला है। इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ थिएटर्स में पिछले साल रिलीज हुई थी। ऐसे में अगर आपने थिएटर में इसे मिस कर दिया है तो अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख सामने आ गई है। द पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मुफासा: द लायन किंग’ डिज्नी+ पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे 26 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा।
काजोल को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने रियल स्टेट में बड़ा निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में करीब 28.78 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रॉपर्टी डील की जानकारी देने वाली वेबसाइट इंडेक्सटैप डॉट कॉम के मुताबिक यह सौदा 6 मार्च 2025 को पूरा हुआ। बताया जा रहा है कि 4365 वर्ग फीट में फैली है।
अभिनेता विद्युत जामवाल 14 मार्च को होली सेलिब्रेट करने के लिए मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान शंख भी बजाया। समाचार एजेंसी एएनआई ने उनका वीडियो भी शेयर किया है।
अगर आपको ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद है तो आपको नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में नंबर वन पर साउथ का दबदबा देखने के लिए मिला है। देखिए पूरी लिस्ट...
साउथ एक्टर थलापति विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा है। दरअसल, बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था। न्यूज 18 के मुताबिक, इस मामले में अब तमिलनाडु सुन्नत जमात की ओर से चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इफ्तार के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
'मुफासा' फिल्म को भारतीय दर्शकों का प्यार हमेशा से मिला है। इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर्स में पिछले साल रिलीज हुई थी। ऐसे में अगर आपने थिएटर में इसे मिस कर दिया है तो अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख सामने आ गई है। द पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, 'मुफासा: द लायन किंग' डिज्नी+ पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे 26 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा।
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर उन्होंने खुद के लिए एक लग्जरी कार खरीद ली है। आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस ने अपनी इस लग्जरी गाड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक समय ऐसा था, जब मैं इस कार को सड़क पर देखती थी और खुद से फुसफुसाती थी कि एक दिन मेरे पास भी ये कार होगी। किस्मत की वजह से नहीं, शॉर्टकट की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि मैं इसे अपनी मेहनत से कमाऊंगी। और आज, जब मैं आखिरकार अपनी खुद की डिफेंडर में बैठी हूं, तो मुझे एहसास होता है कि हर लंबी रात, हर संघर्ष और हर कुर्बानी इसके लायक थी। सपने सच होते हैं, लेकिन तभी जब आप खुद पर विश्वास करते हैं और कभी हार नहीं मानते।'
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फैसल शेख संग डेटिंग को लेकर हेडलाइन्स में हैं। ऐसे में अब उनके ब्रेकअप की बातें भी होने लगी है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी बीच जन्नत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसे ब्रेकअप का हिंट माना जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
बॉलीवुड के कई सिगंर्स हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। इसी में एक अलका याग्निक हैं, जिनका आतंकी ओसामा बिन लादेन भी जबरा फैन था। इस बात का खुलासा ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद 2011 में हुआ था। उसके घर से 100 से ज्यादा रिकॉर्डिंग्स मिली थी। इसमें कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण के कैसेट्स थे। ऐसे में अलका याग्निक का जबरा फैन होने पर सिंगर ने रिएक्शन दिया है। पढ़िए पूरी खबर।
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस सौंदर्या का 22 साल पहले निधन हो गया था। उस समय बताया गया था कि उनका निधन प्लेन क्रैश में हुआ था लेकिन, 22 साल बाद उनकी मौत को लेकर एक नया मोड़ आया है। एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस के निधन को लेकर दावा किया है कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। पढ़िए पूरी खबर।
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर श्रेया घोषाल आज 41 साल की हो गई हैं। उन्होंने फिल्मों में गायिकी की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' से की थी। इसमें उनके 5 गाने थे, जो सुपरहिट रहे थे। सिंगर के बारे में क्या आप जानते हैं कि उनके नाम से दिवस मनाया जाता है? पढ़िए पूरी खबर।
टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर अक्सर फैजल शेख यानी कि मिस्टर फैजू के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहती थीं। ऐसे में अब चर्चा ये भी होने लगी है कि उनका ब्रेकअप भी हो गया है। ये चर्चा तब होने लगी जब उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम पर अचानक से अनफॉलो कर दिया। हालांकि, ना तो रिलेशनशिप और ना ही ब्रेकअप पर कोई ऑफिशियल ऐलान किया गया है।
सनी लियोनी एक बार फिर से भोजपुरिया स्टार के साथ धमाल मचाने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी नीलकमल सिंह के साथ फोटो सामने आई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि कुछ नया धमाका होने वाला है। क्योंकि होली भी सामने आ रही है और ऐसे में दोनों स्टार का साथ होना बता रहा है कि कुछ तो बड़ा होली धमाका होने वाला है। आपको बता दें कि इसके पहले सनी लियोनी को पवन सिंह के साथ गाना 'तेरी लाल चुनरिया' में देखा गया था।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने लग्जरी कार Rolls Royce Cullinan खरीदी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ है। बताया जा रहा है कि इसी के साथ ही वो इसे खरीदने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री भी बन गई हैं।
काजोल को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने रियल स्टेट में बड़ा निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में करीब 28.78 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रॉपर्टी डील की जानकारी देने वाली वेबसाइट इंडेक्सटैप डॉट कॉम के मुताबिक यह सौदा 6 मार्च 2025 को पूरा हुआ। बताया जा रहा है कि 4365 वर्ग फीट में फैली है।