Today’s Trending Bollywood News Updates: सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के कुछ ही घंटों में 3 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म के देशभर में 5548 शोज हैं। शोज की संख्‍या धीरे-धीरे और बढ़ेगी। फिल्म के मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 1.09 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं। ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 3.32 करोड़ है। फिल्म के 34469 टिकट बिक चुके हैं।

कुणाल कामरा का विवादित बयान की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर रिएक्शन दिया और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सपोर्ट में बात कही। उन्होंने कहा, ‘कॉमेडी से कोई समस्या नहीं है लेकिन, नेताओं को बदनाम करना और उनका अपमान करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कुणाल कामरा को याद रखना चाहिए कि 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं। कुणाल को माफी मांगनी चाहिए।’

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। संभाजी महाराज की वीर गाथा को बताने वाली इस फिल्म की देशभर में प्रशंसा की गई। इस बीच औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ। ऐसे में अब तारीफों और विवादों के बीच ‘छावा’ का प्रदर्शन पार्लियामेंट में किया जाएगा। इसे संसद में दिखाया जाएगा। इसका हिस्सा पीएम मोदी भी बनने वाले हैं। वहीं, सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद 2025 के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आज से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के जरिए दोनों रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है।

Live Updates
22:26 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़ तो भाई टोनी को आया गुस्सा

नेहा कक्कड़ इस वक्त मेलबर्न कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने और फिर स्टेज पर उनके फूट-फूटकर रोने को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो कॉन्सर्ट के लिए तीन घंटे देरी से पहुंची थीं, जिसके बाद ऑडियंस में शामिल कुछ लोग भड़क गए। हालांकि नेहा ने अभी तक खुद इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कुछ क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है और सवाल भी पूछा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

22:04 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: तमिल एक्टर मनोज भारथीराजा का हार्ट अटैक से निधन

दिग्गज निर्देशक भारथीराजा के बेटे और तमिल एक्टर मनोज भारथीराजा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

21:36 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: ट्रक से टकराई थी सोनू सूद की पत्नी की कार

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का मंगलवार को मुंबई-नागपुर हाईवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया। सोनू सूद ने अपनी पत्नी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सोनाली की कार की ट्रक से टक्कर हुई थी। उन्होंने कहा, “वो अभी ठीक हैं, ये एक चमत्कार है कि वो बिना हानि के बच निकलीं, ओम साई राम।”

21:30 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: धनश्री को गोल्ड डिगर बोले जाने पर रोहित शर्मा की पत्नी का रिएक्शन

धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 20 मार्च को एक दूसरे से तलाक ले लिया है। दोनों के अलग होने के बाद से इन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है और धनश्री को लोग लालची, धोखेबाज और गोल्ड डिगर बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धनश्री ने युजवेंद्र से 4.75 करोड़ की एलिमनी ली है और इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा ने भी कहा है कि लोग अगर धनश्री को गोल्ड डिगर कह रहे हैं तो ये गलत नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में पोस्ट किया और क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने उनके पोस्ट को लाइक किया। जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो भी धनश्री के बारे में ऐसा सोचती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

20:46 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: जल्द आ रहा है ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन जल्द आ रहा है। सोनी लिव ने नए स्टारकास्ट और कहानी के साथ शो का प्रोमो शेयर किया है।

20:43 (IST) 25 Mar 2025
आज भी कातिलाना हैं रेखा की अदाए, फोटोशूट में ढा रहीं कहर

रेखा के लेटेस्ट फोटोशूट में गुलाबी रंग के आउटफिट में रेखा ने कमाल का कहर ढाया है। उन्हें देख उमराव जान का लुक याद आ गया है। आप भी देखें फोटोज

19:31 (IST) 25 Mar 2025

‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना को दिखाया है और वो उनसे पूरे 31 साल छोटी हैं। अब प्रेस ने सलमान से उम्र के अंतर के बारे में पूछाा गया तो उनका जवाब कुछ ऐसा था, ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं, हीरोइन के बाप को प्रॉब्लम नहीं….’ इसे लेकर सोना मोहापात्रा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लिखा, “हीरोइन और हीरोइन के ‘बाप’ को कोई प्रॉब्लम नहीं है’..तो जब इनकी शादी हो जाएगी और..’परमिशन’ जैसी बकवास प्रतिक्रिया, जब उनसे उनकी एक्ट्रेस के साथ 31 साल के अंतर के बारे में संदर्भ से बाहर पूछा गया – विषाक्त मर्दानगी, पितृसत्ता के ‘भाई’ को एहसास नहीं हुआ कि भारत बदल गया है?”

19:18 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE: कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, अब सामने आया भाई टोनी कक्कड़ का रिएक्शन

नेहा कक्कड़ कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने को लेकर चर्चा में हैं। वो मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके लिए उन्हें ऑडियंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। अब उनके भाई टोनी कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि आखिर किस कारण नेहा को देर हुई थी। आप भी पढ़ें।

16:39 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment News LIVE: कुणाल कामरा ने फिर कसा तंज

एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कुणाल कामरा विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर एक गाना बनाया था, जिसके बाद विवाद छिड़ गया। लेकिन अब फिर कुणाल ने एक और एंथम गाया है, जिसके बोल हैं, “हम होंगे कंगाल, मन में है अंधविश्वास…” इसके बाद ट्विटर पर एक बार फिर हलचल मच गई है।

16:31 (IST) 25 Mar 2025
Entertainment LIVE News: दिशा सालियान के पिता ने की आदित्य ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में करीब पांच साल रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन अब सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिशा के पिता सतीष सालियान ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जंग छेड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

15:29 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: सलमान खान की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग

सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के कुछ ही घंटों में 3 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म के देशभर में 5548 शोज हैं। शोज की संख्‍या धीरे-धीरे और बढ़ेगी। फिल्म के मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 1.09 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं। ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 3.32 करोड़ है। फिल्म के 34469 टिकट बिक चुके हैं।

14:45 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: सोनू सूद की पत्नी का एक्सीडेंट

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर की पत्नी एक बड़ी सकड़ दुर्घटना में घायल हो गई हैं। मंगलवार को मुंबई-नागपुर हाईवे पर उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहिए।

14:09 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: कैसी है ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम आसिफ शेख की तबीयत?

आसिफ शेख टीवी जगत का जाना पहचाना नाम हैं। तीस सालों के करियर में तमाम फिल्मों में नजर आ रहे हैं। बीते दिन खबर सामने आई थी कि वो अचानक से सेट पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘विभूति नारायण मिश्रा’ के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहे आसिफ शेख ने बताया कि उन्हें व्हीलचेयर पर लाया गया। आसिफ शेख ने खुद अपना हेल्थ अपडेट जारी किया है।

12:36 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दोबारा भेजा समन

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि कॉमेडियन समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दोबारा से समन भेजा है। उनकी ओर से कहा जा रहा है कि उनका स्टेटमेंट अभी पूरा नहीं हुआ है। रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के बाद अभी भी मामला ठंडा नहीं हुआ है।

12:29 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: ‘रेड 2’ से सामने आया रितेश देशमुख का लुक

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रिलीज का बीते दिन ही ऐलान किया गया था। फिल्म को पोस्टर जारी कर एक्टर ने फैंस को जानकारी दी थी कि इसे 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब अजय देवगन ने फिल्म से एक और पोस्टर रितेश देशमुख का शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई।’ पोस्टर में रितेश को नेता के लुक में देखा जा सकता है। वहीं, अजय के कैप्शन से जाहिर होता है कि रितेश एक करप्ट नेता के रोल में हैं।

12:03 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: तमिल एक्टर शिहान हुसैनी का निधन

तमिल एक्टर शिहान हुसैनी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। उनके फेसबुक अकाउंट पर परिवार के सदस्यों ने मौत की पुष्टि की है और बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शाम तक बेसेंट नगर में उनके आवास पर रखा जाएगा।

11:49 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं नताशा स्टानकोविक

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक ने कहा कि वो फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बात की और कहा, ‘मैं नई शुरुआत के लिए तैयार हूं। मैं आगे की ओर देख रही हूं और मैं नया एक्सपीरियंस चाहती हूं। प्यार की तलाश है।’

11:41 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: Salman Khan की ‘सिकंदर’ पर चली सेंसर की कैंची

सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। इसके दो सीन्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर।

10:35 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: कुणाल कामरा के कमेंट पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

कुणाल कामरा का विवादित बयान की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर रिएक्शन दिया और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सपोर्ट में बात कही। उन्होंने कहा, ‘कॉमेडी से कोई समस्या नहीं है लेकिन, नेताओं को बदनाम करना और उनका अपमान करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कुणाल कामरा को याद रखना चाहिए कि 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं। कुणाल को माफी मांगनी चाहिए।’

10:29 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं नेहा कक्कड़, लगी रोने

सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लाइव कॉन्सर्ट के दौरान रोने लगती हैं। दरअसल, बात ऐसी है कि उन्हें उस कॉन्सर्ट के लिए 7.30 बजे पहुंचना था लेकिन, वो 10 बजे पहुंचीं। ऐसे में देरी से पहुंचने की वजह से सिंगर ने ऑडियंस से माफी मांगी और इसी दौरान वो माफी मांगते हुए रोने लगीं।

10:22 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: कुणाल कामरा के सपोर्ट में हंसल मेहता

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कुणाल कामरा के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ‘दिल पे मत ले यार’ से जुड़ा किस्सा बताया है। कुणाल के स्टूडियो में तोड़फोड़ और विवाद को लेकर मेहता ने कहा कि ये सब महाराष्ट्र में नया नहीं है। वो भी इससे गुजर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर।

09:16 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: खार पुलिस ने कुणाल कामरा को व्हाट्सअप पर भेजा समन

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ऐसे में अब खार पुलिस ने उन्हें व्हाट्सअप पर समन भेजा है। NDTV की मानें तो कुणाल महाराष्ट्र से बाहर हैं। उन्हें आज 11 बजे पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। शिकायत के बाद खार पुलिस की एक टीम उनके घर गई थी।

09:10 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: शिल्पा शिंदे ने डॉक्टर्स पर लगाया आरोप

टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया। 23 मार्च, 2025 को उन्होंने सिकंदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से लीवर संबंधित समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में अब उनकी मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अस्पताल और डॉक्टर्स को ठहराया है। पढ़िए पूरी खबर।

08:01 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: इफ्तार के दौरान हाथ जोड़े नजर आईं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो इफ्तार के दौरान हाथ जोड़े हुए नजर आ रही हैं। रमजान के दौरान ‘अनुपमा’ के सेट पर ही इफ्तार रखा गया था, जिसमें शो की पूरी टीम साथ नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस हाथ जोड़े दिखीं।

07:55 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: दूसरे बच्चे की मां बनी एमी जैक्सन

‘सिंह इज ब्लिंग’ फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस बेटे के नाम का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने नन्हे मेहमान की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो उस पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं। एमी ने फोटोज शेयर के साथ नाम का खुलासा किया। बेटे का नाम Oscar Alexander Westwick है।

07:52 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: थलापति विजय से मिले Ashwath Marimuthu

तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ के डायरेक्टर Ashwath Marimuthu ने थलापति विजय से मुलाकात की। इस मुलाकात की उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये सपना सच होने जैसा है।

07:50 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू

सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद 2025 के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आज से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के जरिए दोनों रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है।

07:50 (IST) 25 Mar 2025
LIVE: पार्लियामेंट में दिखाई जाएगी विक्की कौशल की ‘छावा’, पीएम मोदी होंगे हिस्सा

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। संभाजी महाराज की वीर गाथा को बताने वाली इस फिल्म की देशभर में प्रशंसा की गई। इस बीच औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ। ऐसे में अब तारीफों और विवादों के बीच ‘छावा’ का प्रदर्शन पार्लियामेंट में किया जाएगा। इसे संसद में दिखाया जाएगा। इसका हिस्सा पीएम मोदी भी बनने वाले हैं।