Bollywood News Highlights: पिछले साल डीपफेक के कई मामले सामने आए थे, जिसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के वीडियोज वायरल हुए थे। इसमें आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम शामिल है। अब अपराधियों को ठगी का एक नया जरिया डीपफेक के रूप में मिल गया है। इसका फीमेल एक्टर तो शिकार हुई हीं साथ ही मेल एक्टर्स भी नहीं बच पा रहे। बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद अब सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उनके बहरूपिए ने किसी जरूरतमंद परिवार को वीडियो कॉल किया और मदद के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश की। वहीं, एक्ट्रेस राखी गुलजार फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। वो करीब 20 साल के बाद वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस डायरेक्टर शिब्बू मुखर्जी की बंगाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बंगाली सिनेमा की दुनिया में राखी की आखिरी फिल्म ‘शुभो महुर्त’ थी, जिसे 2003 में रिलीज किया गया था। इसके साथ ही अरबाज खान ने बीते दिन दूसरी वाइफ और अपनी नई दुल्हनिया का शादी के बाद पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शूरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नेता- अभिनेता पहुंच रहे हैं। ये दिन सभी के लिए बहुत खास होने वाला है। इसके साक्षी बनने के लिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी बुधवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। लेकिन सुनील लहरी की मानें तो दो दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें वहां रहने का ठिकाना नहीं मिल पाया है।
रोमांस के बादशाह और एक्टिंग के किंग शाहरुख खान सालों से अपने फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने एक के बाद एक बड़ी हिट देकर अपने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया। आलम ये है कि फैंस उन्हें बार-बार बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इसके लिए यशराज फिल्म्स ने तय किया है कि शाहरुख खान की तीन बड़ी फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।
समर्थ जुरेल हाल ही में बिग बॉस से बाहर हुए हैं। शो में अक्सर उन्हें ईशा को किस करते हुए देखा जाता था। अब इंटरव्यू में उनसे इसपर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा जहां मन करेगा, जब मन करेगा मैं किस करूंगा। ईशा मेरी गर्लफ्रेंड है।
राम का किरदार अरुण गोविल के लिए करियर के लिए बड़ा कदम था। हालांकि इससे उन्हें सीधे तौर पर आर्थिक लाभ नहीं हुआ, लेकिन प्रभाव ऐसा है कि अरुण अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में उपस्थित लोगों में से एक हैं। वह कई फिल्मों में दिखाई दिए थे और दूरदर्शन के शो ‘विक्रम और बेताल’ में मुख्य भूमिका में भी थे, लेकिन लोग उन्हें सिर्फ राम के रूप में ही याद रखते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और जानने वाले लोगों के लिए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कोई उनके नाम का इस्तेमाल कर कोई फेक अकाउंट चला रहा है।

‘बिग बॉस’ का ये 17वां सीजन खत्म होते-होते और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब बिग बॉस ने घरवालों से नई एक्टिविटी करवाई और वो था एक दूसरे को रोस्ट करना। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा शो में बाहर के कुछ लोग और कृष्णा अभिषेक के साथ सुदेश लहरी बीबी हाउस में आए हैं। घरवालों को स्टैंडअप कॉमेडी करनी है। शो के कई प्रोमो आ चुके हैं और अकिंता लोखंडे एक्टिंग के अलावा पहली बार स्टैंडअप कॉमेडी करती आईं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी सास को करारा जवाब दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बिग बॉस 17’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि मुनव्वर फारुकी की एक्स आयशा खान घर से बेघर हो गई हैं। फिनाले से ठीक पहले आयशा खान को शो से बाहर आना पड़ा। वो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं और उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड मुनव्वर फारूकी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
राम मंदिर और प्रभास को लेकर खबर सामने आई थी कि एक्टर ने अयोध्या में लोगों के खाने-पीन का खर्चा उठाने का फैसला किया है और इसके लिए 50 करोड़ की राशि भी दान की है। ऐसे में अब इस मामले पर उनकी टीम की ओर से सफाई दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...
अब हर कोई बिग बॉस में एक दूसरे को रोस्ट कर रहा है। इस बीच मुनव्वर की स्टैंडअप कॉमेडी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अंकिता के पति विकी जैन को रोस्ट करते दिख रहे हैं, इससे अंकिता को काफी गुस्सा आया और उनका चेहरा उतरा हुआ दिखा।
अजंता एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान निर्देशन आर बाल्की ने सीरियल किलर फिल्म ‘चुप’ में सनी देओल को कास्ट करने के फैसले के बारे में बताया। डायरेक्टर ने कहा कि जब उन्होंने सनी को अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया था, उन्हें चिंता थी क्या अपने किरदार के लिए सनी चिल्ला पाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का पोस्टर आ चुका है, जिसमें रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है। ये फिल्म थिएटर में 24 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है।
प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। ऐसे में अब इसके मेकर्स ने बीते दिन फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
'बिग बॉस 17' जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है। हर दिन इनके बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल ही जाती है। ऐसे में अब मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे के चेहरे पर अपमानजनक टिप्पणी की है। पढ़िए पूरी खबर...
जैकी श्रॉफ और दीपिका चिखलिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंदिर की साफ सफाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों स्टार्स पोंछा लगाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस सादगी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अभिषेक कुमार स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं। वो अपनी और मुनव्वर की दोस्ती की खासियत के साथ-साथ एक्स ईशा मालवीय के गुरूर को तोड़ने की बात कह रहे हैं।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अब महज तीन दिन का वक्त ही बचा है। 22 जनवरी को इस कार्यक्रम का ओयजन किया जाना है। इस खास मौके पर आपको रामानंद सागर की 'रामायण' के बारे में बता रहे हैं। इसे शूट करने में तकनीक कम और जुगाड़ का ज्यादा प्रयोग किया गया था। पढ़िए पूरी खबर...
सुनील शेट्टी का बेटे अहान शेट्टी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्हें ट्रेडिशनल अंदाज में देखा जा सकता है।
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर अपना 'अन्नपूर्णी' को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने जय श्रीराम लिखा है।
अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी स्टारर राम भजन 'हमारे राम आए हैं' को 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। टीवी के राम, सीता और लक्ष्मण की जोड़ी एक बार फिर से इस वीडियो के जरिए स्क्रीन पर फैंस को देखने के लिए मिलने वाली है। एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने राम भजन का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
अरबाज खान की वाइफ शूरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में खान फैमिली नजर आई। इस सेलिब्रेशन में अर्पिता खान अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचीं। उनका वीडियो भी सामने आया है।
अरबाज खान ने बीते दिन दूसरी वाइफ और अपनी नई दुल्हनिया का शादी के बाद पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सलमान खान ने भी पहुंचे। उनका वीडियो भी सामने आया है।
अरबाज खान ने बीते दिन दूसरी वाइफ और अपनी नई दुल्हनिया का शादी के बाद पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शूरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
एक्ट्रेस राखी गुलजार फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। वो करीब 20 साल के बाद वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस डायरेक्टर शिब्बू मुखर्जी की बंगाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बंगाली सिनेमा की दुनिया में राखी की आखिरी फिल्म ‘शुभो महुर्त’ थी, जिसे 2003 में रिलीज किया गया था।
पिछले साल डीपफेक के कई मामले सामने आए थे, जिसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के वीडियोज वायरल हुए थे। इसमें आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम शामिल है। अब अपराधियों को ठगी का एक नया जरिया डीपफेक के रूप में मिल गया है। इसका फीमेल एक्टर तो शिकार हुई हीं साथ ही मेल एक्टर्स भी नहीं बच पा रहे। बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद अब सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उनके बहरूपिए ने किसी जरूरतमंद परिवार को वीडियो कॉल किया और मदद के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश की।