पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा में 16 फरवरी को, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी की सरकार है।
आज इन राज्यों के नतीजे आ रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने सभी राजनीतिक पार्टियों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मोदी जी की ही जीत होगी।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस भारत पर शासन करने के लिए भाजपा को बर्बाद करना चाह रही है। केजरीवाल भारत पर शासन करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस को नष्ट करना चाहती हैं, और ममता दीदी भारत पर शासन करने के लिए उन सभी को हराने की उम्मीद कर रही हैं। बस और इनके इसी ललच में मोदी जी की जीत छुपी हुई है।’
जीत तो मोदी की ही होगी- केआरके
इसी के साथ केआरके ने सपा नेता आईपी सिंह के एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल एमके स्टालिन के जन्मदिन के अवसर पर डीएमके ने चेन्नई में एक विशाल रैली आयोजित की गई।
इस रैली में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज पहुंचे।
इस रैली के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए आई. पी.सिंह ने लिखा कि ‘2024 की सबसे बड़ी तस्वीर तमिलनाडु से आई है।’ इस पर केआरके ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ‘सर, एक कहावत है कि जहां लालची हों वहां ठग भूखे नहीं मरते। ये 2024 की सबसे बड़ी तस्वीर नहीं है, बल्कि इस बात की गारंटी है कि 2024 में भी बीजेपी ही जीतेगी, और अपोजिशन की ज़मानत ज़ब्त होगी।’ बता दें तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।