बॉलीवुड में नेपोटिज्म और बाहरी बनाम भीतरी को लेकर छिड़ी बहस के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा (Baijayant Jay Panda) ने सनसनीखेज दावा किया है। पांडा ने कहा कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के तार पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) से जुड़े हैं। पांडा ने ऐसे कई सेलिब्रिटीज पर कार्रवाई का भी संकेत दिया और कहा कि इसके लिए कागजी कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

जय पांडा ने ट्वीट कर कहा ‘बॉलीवुड के कई हस्तियों के संबंध ऐसे पाकिस्तानी और एनआरआई लोगों से हैं, जिनका जम्मू कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने में हाथ रहा है। इनका पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संबंध है।’ बैजयंत जय पांडा ने देशभक्तों से ऐसे सेलिब्रिटीज की निंदा करने की भी अपील की है।

बैजयंत जय पांडा ने कहा, ‘इस बात के कई सबूत मिले हैं। इनमें कुछ एनआरआई और पाकिस्तानी वेस्टर्न देशों में रहते हैं। एक तो यह लोग सोशल मीडिया पर हिंसा के लिए लोगों को उकसाते हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी कैंप में और बॉलीवुड के लोगों के साथ पार्टी करते दिखते हैं।’

बॉलीवुड के लोगों को मिला शक का फायदा: बैजयंत जय पांडा ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को शक का फायदा मिल रहा है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि उन्हें देशभक्ति दिखानी चाहिए और आईएसआई से जुड़े लोगों से अपने संबंध तोड़ देने चाहिए। आज की स्थिति से हर कोई वाकिफ है। आए दिन सीमा पर सेना के जवान और आम लोग पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकियों द्वारा अपनी जान गंवा देते हैं।

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी है बहस: 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जय पांडा का ट्वीट बड़ा सवाल खड़े करता है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को मामले में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।