भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव, ‘निरहुआ’ की जोड़ी सुपरहिट है। इस जोड़ी की शुरुआत फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से हुई थी और अब तक 30 से ज्यादा फ़िल्मों में दोनों साथ काम कर चुके हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं। आम्रपाली भोजपुरी के दूसरे अभिनेताओं जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल के साथ कम फ़िल्मों में ही दिखतीं हैं।
ऐसे में जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है तो उन्होंने बड़े ही सटीक तरीके से मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया। देसी भारत मीडिया प्लेटफॉर्म को दिए एक इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने कहा कि उनके साथ काम करने में परेशानी अभिनेताओं को होती है।
उनसे सवाल पूछा गया, ‘आपको कुछ परेशानी या प्रॉब्लम नहीं होती क्योंकि ज्यादातर आपकी आदत हो चुकी है निरहुआ के साथ काम करने की, किसी और हीरो के साथ काम करने में दिक्कत होती है?’
आम्रपाली ने जवाब दिया, ‘मुझे कभी नहीं होती परेशानी, हीरो लोगों को होती है। वो सजग हो जाते हैं कि पता नहीं हमारे साथ ये अनकंफर्टेबल तो नहीं होगी शूटिंग में, दिनेश जी के साथ करती है। वो लोग परेशान होते हैं, मैं नहीं। मैं जब 13-14 साल की थी, तब से एक्टिंग कर रही हूं, मैं क्या परेशान होऊंगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जाती हूं, बस एक्शन बोलो, मैं अपना काम करती हूं, कट बोलो काम खत्म। मैं परेशान नहीं होती, मैं तो बैठकर सबके साथ मस्ती करते रहती हूं दिन भर सेट पर।’ इसी बीच आम्रपाली ने बताया कि निरहुआ हीरोइन की आंखों में नहीं देखते हैं। जब वो निरहुआ के साथ अपनी पहली फिल्म कर रहीं थीं तब जब रोमांटिक सीन होता था तब निरहुआ आंखें चुरा लेते थे। वो आंखों के बजाय माथे के बीच में देखते थे।
निरहुआ अपना काम इतनी शिद्दत से करते हैं कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। लेकिन उनके अधिक परफेक्शन से आम्रपाली दुबे कभी कभी परेशान हो जातीं हैं। एक बार आम्रपाली ने बताया था, ‘जो भी काम करते हैं उसकी तह में जाकर करते हैं। कई बार मैं उनसे परेशान हो जाती हूं। अगर मैं बोलती हूं कि कि गलती हो गई है तो छोड़ दो ना लेकिन दिनेश जी उस चीज को सुधार कर ही छोड़ते हैं। कई बार इरिटेट भी कर देते हैं।’