Nirahua Second Marriage With Amrapali Dubey: भोजपुरी के जुबली स्टार और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रही है। फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री अक्सर फैंस का दिल जीत लेती है। फिल्मों के अलावा दोनों स्टार्स को लेकर अक्सर मीडिया में खबरें रही हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिलेशनशिप की चर्चाओं के बीच खबर सामने आ रही है कि निरहुआ ने आम्रपाली दुबे से चोरी-छिपे शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा और दो बच्चों के पिता निरहुआ ने आम्रपाली से दूसरी शादी कर ली है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी शादी की पोल खुद खोलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन का है। दोनों एक्टर्स साथ में इस इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान इस कपल ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी। उनसे बातों ही बातों में ये साफ हो गया था कि आम्रपाली निरहुआ की ‘अर्धांगिनी’ हैं।

वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब निरहुआ रामभद्राचार्य से मिले तो आम्रपाली भी उनके साथ थीं और उनके पड़ोस में ही बैठी थीं। रामभद्राचार्य ने निरहुआ को कहा, ‘ये इतना बदमाश है।’ इसके बाद वो पास में बैठीं आम्रपाली की तरफ इशारा कर कहते हैं, ‘ये तुम्हारी बहन है?’ इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस मुंह छिपाकर हंसने लगती हैं। रामभद्राचार्य के सवाल के जवाब में निरहुआ उन्हें कहते हैं, ‘वो अब अर्धांगिनी बन गई हैं। सिस्टर कहां रहीं।’ रामभद्राचार्य फिर कहते हैं, ‘ऐसा क्यों किया तुमने गड़बड़ हो गई क्या? ये तो कह रहा है कि अर्धांगिनी बन गई।’ इस पर निरहुआ, आम्रपाली से करते हैं, ‘झूठ क्यों बोल रह हो बताओ। गुरुजी से झूठ नहीं बोलना चाहिए।’

अब भले ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की इस बात का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया। उनकी मुस्कुराहट और चेहरे की चमक ने रिश्ते का सच बता ही दिया।

निरहुआ की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में भोजपुरी में करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी। इसमें उनके साथ एक्टर निरहुआ लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद से दोनों ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हो गई। कई बार तो लोग उन्हें सच में पति-पत्नी मानने लगे थे।

रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता हैं निरहुआ

गौरतलब है दिनेश लाल यादव निरहुआ रियल लाइफ में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी अदिति और बेटा आदित्य हैं, जिनके बारे में बताया जाता है कि वो अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं। वहीं, निरहुआ की बेटी पढ़ाई के साथ ही बॉक्सिंग भी करती हैं। उनका एक बार वीडियो भी सामने आ चुका है।