बॉलीवुड इस वक्त विचारों के चलते दो भागों में बंटा नजर आ रहा है। सुशांत सिंह मामले में सीबीआई, ईडी और अब एनसीबी की तहकिकात जारी है। वहीं न्यूज चैनल्स में लगातार मामले को लेकर डिबेट्स हो रही हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 23 सितंबर को Republic Bharat की डिबेट पूछता है भारत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बॉलीवुड में यूपी और बिहार के लोगों को नीचा दिखाया जाता है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में गलत हो रहा था तब भी उनके समर्थन में बॉलीवुड से कोई सामने नहीं आया था।
एक्ट्रेस अक्षरा ने कहा- ‘इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो, हर किसी को अपने वजूद के लिए लड़ना ही चाहिए। ये सही वक्त है बिलकुल, दुनिया देख रही है सब। किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया जब भोजपुरी इंडस्ट्री में बुरा बर्ताव हुआ था। आप जब एक छोटी सी जगह से आते हैं तो लोग आपको हेय दृष्टि से देखते हैं, आपको नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया- ‘यहां लोग कहते हैं -अरे यार ये तो भोजपुरी से आई है, ये तो पटना से आई है बिहार से आई है। तो इन चीजों का बड़ा सामना करना पड़ा है मुझे। इसके शिकार सुशांत सिंह राजपूक भी रहे हैं। वहां पर ये बहुत आम बात है यूपी-बिहार के लोगों को नीचा दिखाना। ये बड़े-बड़े सो कॉल्ड स्टार्स सिर्फ चकाचौंध की दुनिया में हैं।
बता दें, एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज वॉट्सऐप चैट केस में बुधवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत सिंह को पेश होने के लिए समन भेजा। इससे पहले एजेंसी ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, पर उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांग लिया। इसके बाद ही एनसीबी ने दीपिका को समन भेजा। बताया गया है कि यह वॉट्सऐप चैट्स एनसीबी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मुहैया कराए गए, हालांकि खुद एनसीबी अब तक इस मामले में सबूत नहीं जुटा पाई है।