बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान'(Pathaan) को लेकर सुर्खियोम में बने हुए हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई हर दिन नए रिकॉड बनाए है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहिम भी अहम भूमिका में नजर आए। पठान के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
इन दिनों एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके सेशन रखते रहते हैं। अब सोमवार को एक बार फिर एक्टर ने आस्क एसआरके सेशन चलाया, जिसमें फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। इसी बीच उनके एक फैंन ने उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से फायर किया जाएगा। वह रिटायर नहीं होंगे।
मैं रिटायर नहीं होउंगा- शाहरुख खान
दरअसल हाल ही में शाहरुख खान से आस्क सेशन के दौरान एक फैंन ने सवाल किया कि ‘आपके रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में सबसे बड़ा कौन होगा?’ इस सवाल का शाहरुख ने मजेदार जवाब अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि’ मैं एक्टिंग से कभी रिटायर नहीं होउंगा। मुझे निकाला जाएगा..और हो सकता है फिर भी मैं और हॉट बनकर वापस आ जाऊं।’
वहीं एक शख्स ने पूछा कि ‘क्या आपको पेट्स पसंद हैं?’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा कि ‘मेरे पास बहुत सारे पेट्स हैं। मैं बस उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता। क्योंकि मैं नहीं चाहता वो मुझसे ज्यादा फेमस हो जाएं।’
शाहरुख खान ने बताई अपनी पसंदीदा कार
वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि ‘आपके पास मौजूद कारों में सबसे पसंदीदा कार कौन सी है? वो कार जिसे आप कभी नहीं बेचना चाहेंगे?’ इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘मेरे पास कोई कूल कार नहीं है। ह्यूंडाई को छोड़ कर। सोशल मीडिया आर्टिकल्स जो बताते हैं कि मेरे पास लग्ज़री कार हैं, बकवास है।’ एक अन्य यूजर ने पूछा कि ‘इरिटेटिंग आदत कौन सी है।’ इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा कि ‘मैं एक ही चीज के बारे में बार-बार बताता रहता हूं। मैं एक ही चीज के बारे में बार-बार समझाता रहता हूं।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
शाहरुख खान की फिल्म पठान वर्ल्डवाइड जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। भारत में 515 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर चुकी है। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही नयनतारा के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। इसके अलावा 22 दिसंबर को ‘डंकी’ भी रिलीज होने वाली है।