सावन माह में करें ये उपाय, पितृदोष के साथ शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

Jul 11, 2025, 03:16 PM
Photo Credit : ( pexel )

सावन माह भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।

Photo Credit : ( Indian Express )

इस माह भोलेनाथ को जल चढ़ाने मात्र से वह प्रसन्न हो सकते हैं। इसके अलावा इन उपायों को करना शुभ होगा।

Photo Credit : ( Indian Express )

अगर आपकी कुंडली में शनि दोष, राहु-केतु दोष, मंगल दोष या फिर अन्य ग्रह दोष से निजात पा सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

आइए जानते हैं सावन माह में कौन से उपाय करना होगा शुभ

Photo Credit : ( Pexels )

शनि दोष के लिए

सावन में पड़ने वाले शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।

Photo Credit : ( Pexels )

राहु-केतु दोष मुक्ति के लिए

सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के अलावा काले तिल और दूध से अभिषेक करें। इसके साथ ही ॐ रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( pexel )

मंगल दोष से मुक्ति के लिए

सावन के हर मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के साथ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( freepik )

पितृ दोष से मुक्ति के लिए

सावन में हर सोमवार को शिव जी की पूजा करने के साथ शिवलिंग पर जल, दूध, काले तिल और अक्षत चढ़ाएं। इसके अलावा पितरों के नाम से गरीबी को भोजन या फिर दान दें।

Photo Credit : ( AI )