फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है। ऑटो ब्राइटनेस बंद करके मैनुअली ब्राइटनेस कम करें।
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खाते हैं। सेटिंग्स में जाकर इन्हें बंद करें।
फोन में मौजूद बैटरी सेवर मोड बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित कर बैटरी बचाता है।
वाइब्रेशन मोड ज्यादा बैटरी खर्च करता है। जरूरत न हो तो इसे बंद कर दें।
जब जरूरी न हो तो जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ बंद रखें।
स्क्रीन ऑटोमेटिक बंद होने का समय कम कर दें, जैसे 15 या 30 सेकंड।
मोबाइल डेटा खासकर 5G, ज्यादा बैटरी खर्च करता है। जब जरूरत न हो तो बंद करें।
बैटरी पुरानी या खराब होने पर जल्दी खत्म होती है। जरूरत हो तो बैटरी बदलवाएं।