फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। अपने पोस्ट में अशोक पंडित राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर कहते हैं-इनके हत्यारों को राहुल-सोनिया भूल गए, लेकिन महात्मा गांधी के हत्यारे क्यों याद हैं?
अशोक पंडित ने अपने पोस्ट में कहा- ‘एक विचार आया मन में, आप के पास जवाब हो तो ज़रूर बताइएगा कि- इंदिरा गांधी के हत्यारों को और राजीव गांधी के हत्यारों को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि सभी ने भुला दिया! लेकिन मोहनदास गांधी जी को मारने वाले को ये लोग आज भी याद करते हैं, क्यों?’
इस सवाल पर ढेरों यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने लिखा- नया भारत और नई हिस्ट्री लिखी जा रही है और आप यहीं हैं शत शत प्रणाम। हर चीज को रिलीजन से जोड़ दो। मेकतो नाम के यूजर ने लिखा- याद कोई नहीं करता, केवल पॉलिटिकल बेनिफिट के लिए यूज किया जाता है।
एक विचार आया मन में, आप के पास जवाब हो तो ज़रूर बताइएगा कि –
इंदिरा गांधी के हत्यारों को और राजीव गाँधी के हत्यारों को सोनिया गाँधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि सभी ने भुला दिया!
लेकिन मोहनदास गाँधी जी को मारने वाले को ये लोग आज भी याद करते हैं, क्यूँ?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 3, 2021
अंजू शर्मा नाम की यूजर ने कहा- इंदिरा गांधी के हत्यारों को ना सिर्फ भूला दिया, बल्कि राजीव गांधी के हत्यारों को तो जीवन दान भी दे दिया। और सोनिया और राहुल गांधी की इस बात पर मुझे बहुत हैरानी हुई थी।
विकाश नाम के यूजर ने कहा- राजीव गांधी की हत्या की साज़िश रची गईं थी और ये हत्या आज तक राज ही है। गांधी जी के हत्यारे को कांग्रेस पार्टी भूलना नहीं देना चाहती। इस में इन को राजनीति का फायदा जो मिलता है।
आशीष पांडे- कांग्रेस के नेताओ के हत्यारों को भुलाया ठीक। पर तथाकथित गांधी परिवार के बच्चे अपने पिता और दादी के हत्यारों से मिलने जेल भी गए।