कोरोना वायरस का देश भर में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। वहीं, हॉस्पिटल में भी मरीजों को ऑक्सीजन और बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच राजस्थान में एक अंतिम यात्रा में करीब 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो समझाने की बात कही है।
घटना राजस्थान की है जहां एक मौलाना के पिता की अंतिम यात्रा में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। वहीं, कोरोना के बीच जारी किए गए राज्य के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी अंतिम यात्रा में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, “राहुल गांधी जी, समझाइये कुछ अपने मुख्यमंत्री को।” उनके इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये सभी कांग्रेस के वोटर हैं। इन पर कार्रवाई करके खतरा मोल कैसे लेगी गहलोत सरकार।”
..@RahulGandhi जी समझाइए कुछ अपने मुख्य मंत्री जी को । https://t.co/HBuaEscZNw
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 27, 2021
बता दें कि फिल्म निर्माता अशोक पंडित सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करते हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसा था। दरअसल, प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख ऑक्सीजन और दवाओं की कमी समेत कई मुद्दों पर सुझाव दिये थे।
इस मामले को लेकर अशको पंडित ने प्रियंका गांधी व गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “चिट्ठी लिखने के अलावा और करता भी क्या है यह परिवार।” बता दें कि अशोक पंडित ट्विटर पर कोरोना मरीजों की मदद करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इससे इतर देश में कोरोना वायरस केस की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या देश में 17,636307 हो चुकी है। बीते 24 घंटों में देश में करीब 3 लाख 23 हजार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 2771 कोविड मरीजों की मौत भी हो चुकी है।