विदेश दौरे पर गए राहुल गांधी ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई व्यक्ति किस तरह अपने देश के खिलाफ जा सकता है, ये उसका उदाहरण है। वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है।
अशोक पंडित ने राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरेमी कॉर्बिन के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भगवान का शुक्र है अजमल कसाब मारा गया, वरना हम उसके साथ की तस्वीर भी देख लेते। सैम पित्रोदा की गतिविधियों की भी जांच होनी चाहिए। जो कोई भी हमारे देश को तोड़ने के लिए बाहर है, राहुल गांधी उन्हें गले लगाते हैं। दुख की बात है।’
लेखक-प्रोफेसर आनंद रंगनाथन ने लिखा कि ‘ये (कॉर्बिन) रेड एक्शन समूह का हिस्सा थे, जिसने इरा आतंकवादियों को पूर्ण समर्थन की पेशकश की थी। बाद में उन्होंने आईआरए के पीड़ितों से मिलने से इनकार कर दिया। वह बेशर्मी से हमास और हिजबुल्लाह को अपना दोस्त कहता है। वह कश्मीर पर पाकिस्तान की वकालत करते हैं। क्या प्लान कर रहे हैं राहुल गांधी?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब आज भी कांग्रेस, अंग्रेजों की गुलामी कर रही है, गजब है।’ हरिओम ने लिखा कि ‘ये व्यक्ति कौन है? और राहुल गांधी इनसे क्यों मिल रहे हैं? क्या कोई MOU साइन किया है?’ अमरेंद्र कुमार ने लिखा कि ‘मिलकर फिर कोई विदेशी टूलकिट लाकर भारत में बखेड़ा खड़ा करेंगे।’
वीरेंद्र सिंह ने लिखा कि ‘जेरेमी कॉर्बिन भारत विरोधी हिंदू स्टैंड के लिए बदनाम है, जेरेमी खुलेआम कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है, इसके साथ कौन सी बातचीत..?’ अभिषेक कुमार ने लिखा कि ‘इस फोटो को देखने के बाद आपको बिल्कुल समझ में आ जाएगा कि सैम पित्रोदा और राहुल गांधी भारत के कितने हितैषी हैं। इन दोनों के बीच में है लेबर पार्टी का सांसद जेरेमिन कॉर्बिन जो भारत विरोधी, पाकिस्तान परस्त और कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है।’
कौन हैं जेरेमी कॉर्बिन? बता दें कि कॉर्बिन ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता हैं। उन्हें भारत और हिंदू विरोधी रुख के लिए जाना जाता है। साथ ही वह कश्मीर को भारत से अलग करने की भी वकालत करते रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा ने राहुल गांधी की इस मुलाकात पर सवाल उठाए हैं लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी को जवाब देते हुए कॉर्बिन और नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।