पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाये थे। कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों को समर्थन देने समेत कई दावे करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसी पर अब अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसा है।
अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर बोला हमला: यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे घर सीबीआई की रेड करवाई, मेरे दफ्तर में सीबीआई की रेड करवाई, इनकम टैक्स की रेड करवाई, दिल्ली पुलिस की रेड करवाई तो मैंने पूछा कुछ मिला क्या? तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं मिला। अब वे कह रहे है कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है जो कह रहा था कि केजरीवाल आतंकी है।
कुमार विश्वास पर केजरीवाल ने कसा तंज: केजरीवाल ने कहा कि उस कवि के सपने में आया था कि सात साल पहले मैं उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री मैं बन जाऊंगा। मैंने कहा कि मैं भारत के दो टुकड़े करने की बात कर रहा हूं और आपके ईडी को नहीं पता चला, सीबीआई को नहीं पता चला, रॉ को नहीं पता चला, इनकम टैक्स को नहीं पता तो बंद कर दो सीबीआई, बंद कर दो रॉ, बंद कर एजेंसी, बंद कर दो ईडी फीडी.. वो कवि ही बता दिया करेगा कि उसके सपने में क्या आया था।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग अब सीएम केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विजय बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि सब बोल गए सरजी लेकिन खालिस्तानियों के खिलाफ बोलने के लिए कुमार विश्वास ने जो चैलेंज दिया था, उस पर अब तक नहीं बोले। इसका मतलब साफ है सरजी का हाथ खालिस्तानियों के साथ।
मुकेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि अगर कवि गलत कह रहा है तो सबूत दे दो महोदय, वही कवि कभी आपकी शान में कविता पढ़ता था तब तो आपको बड़ा प्रिय लगता था। आज गलत हो गया जांच होनी चाहिए। करण पाल नाम के यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास जी की हालत हिंदी फिल्म की उस साईड हीरोइन की तरह हो गई है जो विलेन से कुछ नोट लेकर हीरो पर इज्जत लूटने का आरोप लगा देती है।
मोहम्मद जाकी नाम के यूजर ने लिखा कि अरे भाई बस सिंपल से शब्दों में कह दो की वो झूठ बोल रहा है। बात जलेबी की तरह मत घुमाओ। समीर होडा नाम के यूजर ने लिखा कि अरे केजरीवाल साहब भाषणबाजी छोड़ो, उस कवि का चैलेंज स्वीकार कर लो और देश के किसी भी चैनल पर लाइव डिबेट करलो. बोलो है हिम्मत ?