आजतक की लाइव डिबेट में अंजना ओम कश्यप ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से उत्तर प्रदेश डेवलेप्मेंट और वाराणसी के ‘क्योटो’ इफेक्ट पर बात की। ऐसे में एंकर अंजना ओम कश्यप ने संबित पात्रा से पूछा – ‘ताबड़तोड़ उद्घाटन किए जा रहे हैं, क्या काशी को क्योटो बनाने का कोई टाइमलाइन है? क्योंकि यूपी के बाकी शहर भी इंतजार में लाइन में लगे हुए हैं।’
इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा कहते हैं- ‘देखिए अंजना जी मोदी जी केवल देश के प्रधानमंत्री ही नहीं हैं वह एक सांसद भी हैं। बनारस के सांसद होने के नाते ये गर्व की बात है। कोई पहली बार पीएम मोदी बनारस के लिए ऐसे सौगात लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। दिसंबर 2020 में जब कोरोना चरम पर था तब भी पीएम मोदी ने वर्चुअली किस प्रकार से अनेकों सौगातों का इनॉगरेशन किया।’
बीजेपी नेता रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहते हैं- ‘जहां तक क्योटो बनने का सवाल है, टाइमलाइन का सवाल है, मैं इतना ही कहना चाहूंगा, देखिए आज जो भी बनारस जाता है, चाहे बाबा के दर्शन करने जाता है, तो बाबा के कॉरिडोर का जो दृश्य दिखता है, चाहे सड़कें, चाहे गंगा के घाट, बिजली के लटके तारों की सफाई, आदि सब काम दिखता है। बदला बदला सा काशी हम सबको नजर आता है।’
हमारे पास नेता..नीति और रिपोर्ट कार्ड तीनों है, इसलिए उत्तर प्रदेश भी हमारा होने वाला है: @sambitswaraj#हल्ला_बोल | @anjanaomkashyap #UttarPradesh #News pic.twitter.com/k1MUYHLRYc
— AajTak (@aajtak) July 14, 2021
पात्रा आगे कहते हैं- ‘मोदी जी क्या-क्या उद्घाटन करेंगे, लिस्ट काफी लंबी है। 744 करोड़ का प्रोजेक्ट जो बनकर तैयार है और 839 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास होने वाला है। कुल मिला कर 1600 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट।’ बीजेपी नेता ने आगे कहा- ‘घर घर तक पाइपलाइन पहुंचे, इसका इनॉगरेशन करेंगे।’ तभी बात काटते हुए अंजना ओम कश्यप कहती हैं- ‘सर बाकी शहर भी लाइन में खड़े हैं।’
इस पर संबित पात्रा जवाब देते हैं, ‘बिलकुल बिलकुल, बाकी शहरों में भी पहुंचेगे अंजना जी, उत्तर प्रदेश में चुनावों का माहौल है, आप यूपी के डेवलेप्मेंट के बारे में भी पूछेंगी तो मैं उसका भी पूरा का पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं।’
उन्होंने आगेकहा- ‘चुनाव में जीत, मतलब नीयती किसकी होती है? नीयती उसी की होती है जिसके पास नेता होता है। जिसके पास नीनी होती है और जिसके पास रिपोर्ट कार्ड होता है। हमारे पास तीनों हैं।’