आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने जीत हासिल की। निरहुआ के समर्थन में प्रचार करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे आजमगढ़ पहुंचे थे लेकिन सबसे खास थीं आम्रपाली दुबे। निरहुआ के समर्थन में करीब प्रद्रह दिन तक आम्रपाली दुबे आजमगढ़ में मौजूद थीं और निरहुआ के लिए वोट मांग रही थी। जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए आम्रपाली ने बताया कि क्या वह राजनीति में एंट्री लेंगी?
“मोदी की वजह से बच्चा बच्चा भाजपा का समर्थक”: न्युजनेशन से बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा कि ‘दिनेश जी हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं। 50 प्रतिशत उनके लिए और 50 प्रतिशत आजमगढ़ की जनता के लिए कमल खिलाना था। मैं मनोज तिवारी जी, रवि किशन जी समेत कई आर्टिस्ट एक पैर पर खड़े होकर प्रचार कर रहे थे क्योंकि आजमगढ़ में भाजपा को जिताना था।’ आम्रपाली से पूछा गया कि आप भाजपा की समर्थक कब से हुई? इस पर आम्रपाली ने कहा कि ‘बच्चा-बच्चा मोदी जी की वजह से भाजपा का समर्थक हुआ है। उसके बाद योगी जी ने चार चांद लगा दिए।’
“नचनिया ने उन्हें नचा ही दिया”: आम्रपाली ने कहा कि ‘दिनेश लाल यादव का स्वभाव ही है कि इंडस्ट्री के कई लोग उनके समर्थन में खड़े थे। ये उन्होंने कमाया है।’ विरोधियों द्वारा नचनिया कहे जाने पर आम्रपाली ने कहा कि ‘हमने उस वक्त ध्यान नहीं दिया लेकिन अब कह सकते हैं कि नाचने गाने वाले लोगों ने ही उन्हें नचा दिया है।’ निरहुआ की जीत पर आम्रपाली ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि ‘मैं आजमगढ़ की जनता को बार-बार प्रणाम करती हूं कि उन्होंने निरहुआ को जिताया।
क्या आम्रपाली भाजपा ज्वाइन करेंगी?: इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैने एक्टर बनने के लिए भी कभी कोई प्लानिंग नहीं की थी। एक ही ऑडिशन में मैं सेलेक्ट हो गई थी और आज यहां तक पहुंच गई हूं। भगवान ने जो भी जिम्मेदारी दी, उसे निभाने की कोशिश की है।’ इस पर पूछे जाने पर कि राजनीति में एंट्री से आप इंकार नहीं कर रही हैं तो आम्रपाली ने हंसते हुए कहा-‘नहीं’। सीएम योगी से मुलाकात करने पर आम्रपाली ने कहा कि ‘उनसे मिलकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई है।’
बता दें कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भाजपा ने दूसरी बार आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया था। अखिलेश यादव द्वारा यह सीट छोड़ दिए जाने के कारण यहां उपचुनाव हुए, जिसमें अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा और भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ विजयी हुए।